केएमवी के आटोनामस दर्जे के तीन वर्ष पूरे, संस्थान की योजनाओं को सराहा

केएमवी द्वारा आटोनामस दर्जे के अंतर्गत तीन वर्ष पूरे होने पर स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:38 PM (IST)
केएमवी के आटोनामस दर्जे के तीन वर्ष पूरे, संस्थान की योजनाओं को सराहा
केएमवी के आटोनामस दर्जे के तीन वर्ष पूरे, संस्थान की योजनाओं को सराहा

जासं, जालंधर : केएमवी द्वारा आटोनामस दर्जे के अंतर्गत तीन वर्ष पूरे होने पर स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आनलाइन प्रोग्राम में आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्रमोहन, केएमवी मैनेजिग कमेटी से उपप्रधान डा. सुषमा चावला, महासचिव आलोक सोंधी, सचिव डा. सुषमा चोपड़ा, कोषाध्यक्ष ध्रुव मित्तल, नीरजा चंद्रमोहन, महारामा प्रताप यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी उदयपुर के भूतपूर्व वाइस चांसलर सरबजीत सिंह चाहल, गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. करमजीत सिंह, संयुक्त डीपीआइ कालेजिस डा. जीएस बराड़, श्री राम कालेज आफ कामर्स दिल्ली की प्रिसिपल डा. सुमन शर्मा, यूजीसी से शिक्षा अफसर निखिल कुमार, जीएनडीयू से डा. गीता हुंदल, डा. एनएस तुंग, डा. मनदीप कौर, डा. रेनू भारद्वाज, डा. जगरूप सिंह सेखों, डा. बिक्रमजीत सिंह हुंदल विशेष तौर पर शामिल हुए। प्रिसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया। चंद्रमोहन ने कहा कि संस्थान अपने स्थापना काल से लेकर ही महिला सशक्तीकरण के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में काम कर रहा है।

इस दौरान सभी ने कोविड काल के दौरान छात्राओं को गुणवत्ता पर आधारित वैश्विक स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयत्नों को भी सराहा। जिनके द्वारा लड़कियों के सर्वपक्षीय विकास के मद्देनजर उन्हें हुनर पर आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। स्टूडेंट वेलफेयर डीन की अध्यक्ष डा. मधुमीत ने मंच संचालन किया।

chat bot
आपका साथी