अमेरिका में रह रही महिला की जमीन धोखे से बेचने का प्रयास

फगवाड़ा में रहने वाले एक दंपती ने अमेरिका में रह रही एक महिला की जालंधर के किशनपुरा स्थित जमीन धोखे से बेचने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:33 PM (IST)
अमेरिका में रह रही महिला की जमीन धोखे से बेचने का प्रयास
अमेरिका में रह रही महिला की जमीन धोखे से बेचने का प्रयास

संवाद सहयोगी, जालंधर : फगवाड़ा में रहने वाले एक दंपती ने अमेरिका में रह रही एक महिला की जालंधर के किशनपुरा स्थित जमीन धोखे से बेचने का प्रयास किया। एनआरआइ थाना पुलिस ने आरोपित दंपती और उनके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान नरिदर सिंह, उसकी पत्नी गुरजीत कौर और उसके दो साथियों स्वर्ण सिंह व कुलदीप सिंह साबी के रूप में हुई। अमेरिका में रहने वाली बलबीर कौर ने एडीजीपी एनआरएआइ को शिकायत दी थी कि उसकी अजीत नगर किशनपुरा में 45 मरले जमीन है। कपूरथला निवासी नरिदर सिंह ने बीते साल किसी फर्जी बलवीर कौर को खड़ाकर मुख्तियारनामा अपने नाम करवा लिया। उसकी पत्नी गुरजीत कौर गवाह बनी थी। उसके बाद नरिद सिंह ने जमीन फगवाड़ा के ही रहने वाली सुनीता दुग्गल के नाम करवा दी। बस्ती गुजा के रहने वाले सरवन सिंह ने इस रजिस्ट्री के गवाही भरी थी। जमीन की रजिस्ट्री पूरी होने से पहले ही उनके पति शामलाल को इस मामले का पता चल गया। इसके बाद एडवांस के लिए दिए गए दो चेक रोक दिए गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी