गीता मंदिर के स्कूल के कमरे पर कब्जे का प्रयास, पुलिस से दु‌र्व्यवहार, छह पर केस

थाना डिवीजन छह के अंतर्गत आते माडल टाउन स्थित गीता मंदिर की तरफ से चलाए जा रहे एक स्कूल के कमरे पर कब्जे को लेकर शुक्रवार दोपहर जमकर हंगामा देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 11:06 PM (IST)
गीता मंदिर के स्कूल के कमरे पर कब्जे का प्रयास, पुलिस से दु‌र्व्यवहार, छह पर केस
गीता मंदिर के स्कूल के कमरे पर कब्जे का प्रयास, पुलिस से दु‌र्व्यवहार, छह पर केस

जागरण संवाददाता, जालंधर : थाना डिवीजन छह के अंतर्गत आते माडल टाउन स्थित गीता मंदिर की तरफ से चलाए जा रहे एक स्कूल के कमरे पर कब्जे को लेकर शुक्रवार दोपहर जमकर हंगामा देखने को मिला। कब्जे की शिकायत के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई। वहीं पुलिस ने मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर तीन महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

एसीपी माडल टाउन हरिदर सिंह गिल ने बताया कि मंदिर प्रबंधन ने कमरे पर कब्जे की शिकायत दी थी। इसके बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस की टीम के साथ आरोपित पक्ष ने दु‌र्व्यवहार किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित भरत चड्ढा, आशीष मित्तल, अचित मित्तल निवासी सूर्या एंक्लेव, रोहित निवासी माडल टाउन, मंडी रोड की रहने वाली राशि मित्तल, ज्योति वर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी गरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी