काउंसिल ने बजट पर लगाई मुहर, 6.66 करोड़ से बनेगा स्पो‌र्ट्स कालेज का एथलेटिक ट्रैक

16 वर्ष के बाद स्पो‌र्ट्स कालेज के एथलेटिक ट्रैक की नुहार बदलने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:30 AM (IST)
काउंसिल ने बजट पर लगाई मुहर, 6.66 करोड़ से बनेगा स्पो‌र्ट्स कालेज का एथलेटिक ट्रैक
काउंसिल ने बजट पर लगाई मुहर, 6.66 करोड़ से बनेगा स्पो‌र्ट्स कालेज का एथलेटिक ट्रैक

कमल किशोर, जालंधर

16 वर्ष के बाद स्पो‌र्ट्स कालेज के एथलेटिक ट्रैक की नुहार बदलने जा रही है। नए सिंथेटिक ट्रैक को लगाने के लिए पंजाब स्टेट स्पो‌र्ट्स काउंसिल ने 6,66,47,856 रुपए का बजट पास कर दिया है। बजट पास की कापी जिला खेल विभाग के पहुंच गई है।

विभाग का कहना है कि किस कंपनी को इसका टेंडर दिया है, यह पता नहीं है। सात महीने के भीतर ट्रैक को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रैक पर एलईडी फ्लड लाइट, खेल उपकरण व फुटबाल मैदान का निर्माण किया जाएगा। राज्य में तीन ट्रैक बनेंगे। जिसमें जालंधर में एक व दो फिरोजपुर में बनेंगे। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि काउंसिल ने बजट पास कर दिया है। शायद किसी अमेरिकन कंपनी को टेंडर दिया गया है। कंपनी जल्द काम को शुरू कर देगी। स्पो‌र्ट्स कालेज में 400 मीटर का ट्रैक बिछाया जा रहा है। वहीं सीनियर एथलेटिक कोच सर्बजीत सिंह हैप्पी ने कहा कि खिलाड़ियों की जरूरत के मुताबिक ट्रैक बदलना जरूरी है। बजट पास होने ट्रैक का काम शुरू होने की उम्मीद है। वर्ष 1996 में लगा था ट्रैक

स्पो‌र्ट्स कालेज में वर्ष 1996 में ट्रैक लगाया गया था। इसकी आयु आठ वर्ष निर्धारित की गई थी। वर्ष 2004 में बदल देना चाहिए था, जो अभी तक नहीं बदला गया था। खस्ताहाल ट्रैक पर खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए मजबूर थे।

chat bot
आपका साथी