शहर के उद्यमियों ने स्किल डवलपमेंट सेंटर दोबारा खोलने की मांग उठाई, डायरी रिलीज

एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्पो‌र्ट्स गुड्स इंडस्ट्री की स्थानीय होटल में हुई मीटिंग में एसोसिएशन की डायरी जारी की गई।

By Edited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:23 AM (IST)
शहर के उद्यमियों ने स्किल डवलपमेंट सेंटर दोबारा खोलने की मांग उठाई, डायरी रिलीज
शहर के उद्यमियों ने स्किल डवलपमेंट सेंटर दोबारा खोलने की मांग उठाई, डायरी रिलीज

जागरण संवाददाता, जालंधर : एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्पो‌र्ट्स गुड्स इंडस्ट्री की स्थानीय होटल में हुई मीटिंग में एसोसिएशन की डायरी जारी की गई। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सुभाष शर्मा की देखरेख में ये डायरी बनी है। इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर महाजन व रमेश चंद्र, अशोक आनंद ने इंडस्ट्री में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर उद्यमी कुलदीप सिंह ने कहा कि कई स्किल डवलपमेंट सेंटर बंद पड़े हुए हैं, सरकार इसे दोबारा चालू करे।

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री इस सेंटर के माध्यम से आधुनिक तकनीक की जानकारी हासिल कर सकती है। स्किल लेबर मिल सकती है। वहीं, उद्यमी सतीश वासन ने कहा कि एसएमएसई की गाइडलाइन के मुताबिक इंडस्ट्री को कार्य करना चाहिए। नए व्यापार शुरू करने में सरकार सब्सिडी देती है।

उद्यमी सुरजीत सिंह जौली ने कहा कि सभी खेल इंडस्ट्री एसोसिएशनों को आपसी मतभेद खत्म कर एकत्रित होना चाहिए और इंडस्ट्री की भलाई के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को अब गुड्स पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी की स्लैब को पांच प्रतिशत करवाना होगा।

पिता का सपना था डायरी रिलीज करना

इस दौरान पूर्व प्रधान सुभाष शर्मा के बेटे सुमित शर्मा ने कहा कि पिता का सपना था कि खेल इंडस्ट्री की डायरी रिलीज हो। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को पिता का निधन हो गया था। पिता ने जिम इक्विपमेंट पर लगे 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को कम करके 18 प्रतिशत तक ले जाने में अहम रोल अदा किया था। इसके लिए वे एसोसिएशन के सदस्यों के साथ सांसद व विधायकों से मिलें थे।

सीनियर्स को किया गया सम्मानित

मीटिंग में इंडस्ट्री में अहम योगदान देने वाले सीनियर्स उद्यमी बिहारी लाल, कुलदीप महाजन, सतीश वासन, सुरजीत सिंह जौली, बाल कृष्ण कोहली, बलदेव आनंद, सुखदेव अरोड़ा, द्वारका दास महाजन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर महाजन ने कहा कि सीनियर उद्यमी खेल इंडस्ट्री को विकसित करने में अहम योगदान दे रहे हैं।

मीटिंग में यह उद्यमी थे शामिल

मीटिंग में उद्यमी प्राणनाथ चड्ढा, राहुल महाजन, विक्रम महाजन, रमेश महाजन, अशोक खुराना, सुरजीत सिंह, सुनील महाजन, विपिन महाजन, लक्की आनंद, विजय शर्मा, रविंदर खुराना, दीपक शर्मा, रविंदर शर्मा, बीके कोहली व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी