24 घंटे में बुजुर्ग महिला की बालियां छीनने वाले गिरफ्तार

दकोहा चौकी की पुलिस ने बाबा बुड्ढा जी नगर में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला की बालियां छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामला सुलझाते हुए बालियां भी बरामद कर लीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:11 PM (IST)
24 घंटे में बुजुर्ग महिला की बालियां छीनने वाले गिरफ्तार
24 घंटे में बुजुर्ग महिला की बालियां छीनने वाले गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालंधर : दकोहा चौकी की पुलिस ने बाबा बुड्ढा जी नगर में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला की बालियां छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामला सुलझाते हुए बालियां भी बरामद कर लीं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लद्देवाली निवासी मनप्रीत उर्फ मन्ना और पंच रत्न कालोनी रामामंडी निवासी लखविदर सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई। चौकी प्रभारी गुरविदर सिंह विर्क ने बताया कि बीते दिन दकोहा निवासी अमीन बाजवा ने शिकायत दी थी कि उसकी दादी तारो घर के बाहर बैठी थी। दो युवक एक्टिवा पर आए, जिनमें से एक युवक ने दादी से किसी के घर का पता पूछा। फिर बालियां उतारकर साथी सहित भाग निकला। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पुलिस ने कैमरा की फुटेज के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को रिमांड पर लेकर छीना झपटी की और वारदातों के बारे में पता लगाया जाएगा। चौकी प्रभारी गुरविदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा भी बरामद कर ली गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि एक्टिवा उनके नाम पर थी या चोरी की थी।

chat bot
आपका साथी