कोरोना महामारी को लेकर अरोड़ा महासभा ने शुरू की 'सरबत दा भला' मुहिम

अरोड़ा महासभा ने कोरोना महामारी के बीच दूसरे वर्ष भी सेवा कार्य करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:25 PM (IST)
कोरोना महामारी को लेकर अरोड़ा महासभा ने शुरू की 'सरबत दा भला' मुहिम
कोरोना महामारी को लेकर अरोड़ा महासभा ने शुरू की 'सरबत दा भला' मुहिम

जागरण संवाददाता, जालंधर : अरोड़ा महासभा ने कोरोना महामारी के बीच दूसरे वर्ष भी सेवा कार्य करने का फैसला लिया है। इस बार यह मुहिम 'सरबत दा भला' के तहत शुरू की गई है। इसके तहत कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां व राशन फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना के खात्मे के लिए सामूहिक हवन व श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाने का फैसला भी लिया गया है। इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान सभा के अध्यक्ष ऋषि अरोड़ा ने कहा कि अरोड़ा महासभा का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना व भाईचारे को संगठित कर एक बैनर तले लेकर आना है।

इसके लिए पिछले कई वर्षों से अरोड़ा महासभा के बैनर तले सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी तरह सभा के चेयरमैन रविदर सिंह अनेजा तथा महामंत्री जितेंद्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए रविवार को आर्य समाज मंदिर भगत सिंह कालोनी में प्रधान रंजीत आर्य ठुकराल के सहयोग से सामूहिक हवन किया जाएगा। जिसमें मुश्कपूर, नीम पत्ता, देसी घी व गुग्गल सहित कई तरह की जड़ी बूटियों को शामिल कर आहुतियां डाली जाएंगी। इसी तरह सभा के संरक्षक कर्नल आरएल अरोड़ा तथा उप चेयरमैन जरनैल सिंह अरोड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा दुख निवारण, नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर नगर में 20 मई वीरवार शाम चार बजे श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया जाएगा। इस अवसर पर सभा के सदस्यों ने अपनी राय रखी। इस मौके पर उप वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वर्ण सिंह अरोड़ा, रणजीत आर्य, परमजीत सिंह अरोड़ा, दिनेश कमल अरोड़ा, अमरजीत सिंह गोल्डी, मनीष अरोड़ा, बॉबी भूटानी, कैशियर राजकुमार अरोड़ा, एडवोकेट रोहित, भूपिदर सिंह अरोड़ा व संगठन सचिव दिनेश कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी