Jalandhar Smart City Project: शहर में तीन जगह बनेंगे स्ट्रीट वेंडिंग जोन, तीन हजार रेहड़ियां होंगी एडजस्ट

Jalandhar Smart City Project नगर निगम शहर में तीन जगह स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है। यह वेंडिंग जोन नेशनल हाईवे पर बेअंत सिंह पार्क 120 फीट रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक के पास और सोढल मंदिर से काली माता रोड मंदिर के पास होंगे।

By Edited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:48 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:12 AM (IST)
Jalandhar Smart City Project: शहर में तीन जगह बनेंगे स्ट्रीट वेंडिंग जोन, तीन हजार रेहड़ियां होंगी एडजस्ट
Jalandhar Smart City Project: नगर निगम शहर में तीन जगह स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है।

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम शहर में तीन जगह स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है। यह वेंडिंग जोन नेशनल हाईवे पर बेअंत सिंह पार्क, 120 फीट रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक के पास और सोढल मंदिर से काली माता रोड मंदिर के पास होंगे। बेअंत सिंह पार्क में करीब 1200, 120 फीट रोड पर 800 और सोढल मंदिर रोड पर करीब एक हजार रेहड़ियां एडजस्ट होंगी। यह स्ट्रीट वेंडिंग जोन स्मार्ट सिटी कंपनी के फंड से बनाए जाएंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने 5 करोड़ 80 लाख रुपये के तीन टेंडर लगाए हैं, जो 28 अप्रैल को ओपन होने हैं।

स्ट्रीट वें¨डग जोन बनाने की प्ला¨नग करीब पांच साल से चल रही थी, लेकिन अब जाकर सिरे चढ़ने के आसार हैं। नगर निगम ने सड़कों पर काम करने वाले लोगों की रेहड़ियां-फड़ियां स्ट्रीट वें¨डग जोन में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी। इसके लिए करीब 38 साइट तय की गई है। सबसे पहले बस स्टैंड इलाके की रेहड़ियों को फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया गया है। अब इसे बड़े पैमाने पर प्लान करके करीब 3000 रेहड़ियां-फड़ियां तीन साइटों पर एडजस्ट की जानी है। स्ट्रीट वें¨डग जोन बनने के बाद नगर निगम की आय भी बढ़ेगी।

शहर में है 15000 से ज्यादा रेहड़ियां

नगर निगम की हद में इस समय करीब 15000 रेहड़ियां-फड़ियां हैं। जब नगर निगम ने करीब पांच साल पहले सर्वे करवाया था तब 12000 रेहड़ियां-फड़ियां रिकार्ड में दर्ज हुई थी। उसके बाद से लगातार शहर में रेहड़ियां-फड़ियां बढ़ रही हैं। इन सभी के लिए स्ट्रीट वें¨डग जोन बनाना अपने आप में बड़ी चुनौती बन गया है। निगम आउटर एरिया में तो साइट तय कर रहा है, लेकिन भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाजार और आसपास के इलाकोंमें लगने वाली रेहड़ियों-फड़ियों के लिए जगह तलाशनी मुश्किल हो रही है।

निगम छत व बिजली-पानी देगा, बदले में फीस लेगा

नगर निगम स्मार्ट सिटी कंपनी के फंड से जहां-जहां स्ट्रीट वें¨डग जोन बनाएगा, वहां पर स्ट्रीट वेंडर्स को छत उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा बिजली-पानी की सुविधा भी देगा। सभी को एक ही साइज के बूथ उपलब्ध करवाए जाने हैं। यहां पर बिजली के कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट, वाटर सप्लाई, सीवरेज और सफाई व्यवस्था का इंतजाम भी रहेगा। इसके बदले में नगर निगम सभी से हर महीने किराया लेगा। यह सभी सुविधाएं सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के तहत ही दी जा रही हैं।

सड़कों पर ट्रैफिक समस्या बढ़ा रही हैं रेहड़ियां

शहर में रेहड़ियां और फड़ियां ट्रैफिक अवरुद्ध होने की समस्या का बड़ा कारण हैं। लगभग सभी प्रमुख सड़कों नकोदर रोड, ओल्ड जीटी रोड, प्रमुख बाजार, डीसी आफिस के सामने लाडोवाली रोड और शहर के अन्य इलाकों की ¨लक रोड पर रेहड़ियां बड़ी गिनती में लगी हैं। इस कारण से सड़क का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा यातायात में इस्तेमाल नहीं हो पाता और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी रहती है।

मार्केट के लिए तय साइट्स

ट्रांसपोर्ट नगर का अंदरुनी एरिया, भगत ¨सह कालोनी मकसूदां पुल के बाएं हाथ, काली माता मंदिर के पास ग्रीन बेल्ट, बस्ती अड्डा फिश मार्केट के पास, भगत ¨सह चौक रेलवे स्टेशन रोड की तरफ, चिक-चिक हाउस चौक, मिल्क बार के पीछे, अमृतसर बाईपास से बुलंदपुर ट्रक पार्किग, लम्मा ¨पड चौक, चारा मंडी पार्किग, गुरु गो¨बद ¨सह एवेन्यू मार्केट, माडल टाउन निगम जोन आफिस के पास, मैनब्रो चौक-बीएसएनएल चौक, गढ़ा से अर्बन एस्टेट फेज-1 ¨सगल रोड, कपूरथला रोड ¨सचाई विभाग की पार्किग, कपूरथला रोड ¨सचाई विभाग की पार्किग, 120 फीटी रोड, टांडा चौक से दोआबा चौक, किशनपुरा चौक-लम्मा ¨पड चौक ¨सगल साइड, वेरका चौक से फोकल प्वाइंट चौक, लाल रत्न सिनेमा साइट्स के पास, गुरु नानक मिशन चौक से स्काईलार्क चौक, नहर से बस्ती बावा खेल रोड ¨सगल साइड, कपूरथला चौक से बावा खेल नहर तक, लद्देवाली, बस्ती बावा खेल ओपन स्पेस, ब¨ड़ग, दकोहा, राज नगर गुरुद्वारा के सामने, एरिया जोन नंबर-2, गदईपुर तालाब, माडल टाउन रायल क्राउन के पीछे, पिम्स के सामने, छोटी बारादरी-1, पिम्स के पास, न¨रदर सिनेमा-¨कग्स होटल, न्यू कोर्ट चौक-बस स्टैंड रोड, दोआब चौक से पठानकोट चोक, बेअंत ¨सह पार्क।

chat bot
आपका साथी