कोविड प्रबंधन में अच्छे प्रदर्शन के लिए 58 मुलाजिम सम्मानित

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सोमवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में कोविड -19 प्रबंधन में अच्छे प्रदर्शन के लिए 58 और अधिकारियों व कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:50 PM (IST)
कोविड प्रबंधन में अच्छे प्रदर्शन के लिए 58 मुलाजिम सम्मानित
कोविड प्रबंधन में अच्छे प्रदर्शन के लिए 58 मुलाजिम सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सोमवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में कोविड -19 प्रबंधन में अच्छे प्रदर्शन के लिए 58 और अधिकारियों व कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि इनमें से ज्यादातर ने आक्सीजन और कोविड -19 से संबंधित दवाओं के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल आक्सीजन के बढ़ रहे संकट के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सरकारी अधिकारियों को आक्सीजन उत्पादन प्लांटों में तैनात किया गया था और साथ ही महत्वपूर्ण दवाओं की जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीमें भी गठित की गई थीं। इस मौके पर सहायक कमिश्नर (यूटी) ओजस्वी अलंकार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समूह अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से जिला दूसरी लहर के साथ सफलतापूर्वक निपटने के सफल हुआ।

chat bot
आपका साथी