एपीजे स्कूल माडल टाउन में मनाया मदर्स डे

एपीजे स्कूल माडल टाउन के प्रांगण में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं के बचों ने माताओं के साथ अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। माताओं ने अपने बचों के साथ नृत्य कविताएं गीत- संगीत आदि प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:07 PM (IST)
एपीजे स्कूल माडल टाउन में मनाया मदर्स डे
एपीजे स्कूल माडल टाउन में मनाया मदर्स डे

जासं, जालंधर : एपीजे स्कूल माडल टाउन के प्रांगण में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने माताओं के साथ अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। माताओं ने अपने बच्चों के साथ नृत्य, कविताएं, गीत- संगीत, आदि प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए अलग-अलग तरह के व्यंजन भी बनाए। इस अवसर पर कक्षा अध्यापिका द्वारा बच्चों की माताओं को समर्पित वीडियो कक्षा में दिखाई गई।

प्रिसिपल सीनिया साजिद तथा मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा ने कहा कि मां वह है जो हमें जन्म देने के साथ-साथ हमारा लालन-पालन भी करती है। मां के इस रिश्ते को दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। इस भौतिक संसार में मां की तुलना में कोई भी नहीं है, मां को सिर्फ ईश्वर तुल्य ही माना गया है। इसीलिए हमें हमेशा अपनी मां का आदर करना चाहिए और उनकी दी हुई सीख पर अमल करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी