बच्चों ने अभिभावकों संग फन गेम्स व डांस में दिखाई प्रतिभा

एपीजे रिदम्स किडरव‌र्ल्ड में डैड एंड मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:50 PM (IST)
बच्चों ने अभिभावकों संग फन गेम्स व डांस में दिखाई प्रतिभा
बच्चों ने अभिभावकों संग फन गेम्स व डांस में दिखाई प्रतिभा

जासं, जालंधर : एपीजे रिदम्स किडरव‌र्ल्ड में शनिवार को दो वर्ष के बाद पहले आफलाइन कार्यक्रम डैड एंड मी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे अपने पिता के साथ मंच पर आए और उनका उत्साह भी बढ़ाया। इसमें बच्चों के साथ उनके पिता ने फन गेम्स और डांस भाग लेकर मस्ती की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डा. सुरजीत कौर मदान, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह खालसा विशेष तौर पर पहुंचे। प्रिसिपल सीनिया साजिथ और हेड मिस्ट्रेस निधि घई ने कहा कि कोविड-19 के लंबे काल के बाद स्कूल खुले और उसके बाद यह पहला कार्यक्रम कराया गया ताकि बच्चों की स्कूल में वापसी को उत्साहपूर्वक बनाया जा सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही यह कार्यक्रम करवाया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

chat bot
आपका साथी