एपीजे कालेज में निश्शुल्क स्किल इन्हांसमेंट सर्टिफिकेट कोर्स तीन मई से

एपीजे कालेज आफ फाइन आ‌र्ट्स की तरफ से तीन से 21 मई तक 15 दिवसीय निश्शुल्क स्किल इन्हांसमेंट सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:02 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:02 AM (IST)
एपीजे कालेज में निश्शुल्क स्किल इन्हांसमेंट सर्टिफिकेट कोर्स तीन मई से
एपीजे कालेज में निश्शुल्क स्किल इन्हांसमेंट सर्टिफिकेट कोर्स तीन मई से

जासं, जालंधर

एपीजे कालेज आफ फाइन आ‌र्ट्स की तरफ से तीन से 21 मई तक 15 दिवसीय निश्शुल्क स्किल इन्हांसमेंट सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाएगा। प्रिसिपल डा. नीरजा ढींगरा ने बताया कि यह कोर्स 12वीं कर रहे विद्यार्थियों को कोविड-19 की निराशामयी स्थिति से उबारने और उनमें आशा की नई किरण भरने के उद्देश्य से करवाया जाएगा। प्रिसिपल ने कहा कि जबकि केंद्र सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं जून तक होने की संभावना बता दी है तो निश्चित ही यह विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर होगा कि वे घर बैठे अपनी रुचि के अनुसार आनलाइन स्किल इन्हांसमेंट कोर्स चुनें। संगीत, नृत्य, डिजाइन, फैशन मेकओवर, मैनेजमेंट, मल्टीमीडिया, फाइन आ‌र्ट्स, कंप्यूटर, कम्यूनिकेशन स्किल की बारीकियों को समझने के इच्छुक विद्यार्थी कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड साफ्ट स्किल्स, होम डेकोर विद वेस्ट मटीरियल, ब्यूटी एंड स्किन केयर साल्यूंशन, डिजाइन युअर ओवन क्लोथिग, स्केच एंड पेंटिग लाइक एंड आर्टिस्ट आदि कोर्स कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी