20 सवालों के जवाब दें और पाएं नेशनल स्कालरशिप

अंकित शर्मा जालंधर केंद्र सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए नेशनल मेधावी स्कालरशिप स्कीम शुरू की है। इसका फायदा दसवीं पास से लेकर पीजी और डिप्लोमा पास विद्यार्थी महज 20 सवालों का जवाब देकर उठा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:30 AM (IST)
20 सवालों के जवाब दें और पाएं नेशनल स्कालरशिप
20 सवालों के जवाब दें और पाएं नेशनल स्कालरशिप

अंकित शर्मा, जालंधर

केंद्र सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए नेशनल मेधावी स्कालरशिप स्कीम शुरू की है। इसका फायदा दसवीं पास से लेकर पीजी और डिप्लोमा पास विद्यार्थी महज 20 सवालों का जवाब देकर उठा सकते हैं। इसके लिए न तो कोई रजिस्ट्रेशन फीस है और न ही कहीं आने-जाने की दिक्कत। बस विद्यार्थी घर बैठे इस स्कालरशिप स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं। मेधावी स्कालरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू हो चुकी है, जो 15 जुलाई तक चलेगी। विद्यार्थी मेधावी नेशनल स्कालरशिप स्कीम की वेबसाइट द्वद्गस्त्रद्धड्ड1द्बश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.श्रह्मद्द पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से एप भी डाउनलोड की जस सकती है। 25 जुलाई को है परीक्षा, दो दिन बाद रिजल्ट

स्कालरशिप हासिल करने के लिए 25 जुलाई को आनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा में 20 मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा को पूरा करने के लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सवाल एक-एक अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग भी होगी। 26 जुलाई को आंसर की जारी कर दी जाएगी। 28 जुलाई को नतीजा घोषित किया जाएगा। 60 फीसद अंक लाने वालों मिलेंगे एक हजार

60 फीसद या इससे अधिक अंक लाने वालों को एक हजार रुपये, 50 या इससे ज्यादा और 60 फीसद से कम अंक लाने वालों को 500 रुपये, 40 फीसद से ज्यादा और 50 फीसद से कम अंक लाने वालों को 300 रुपये मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी