दरबार बाबा हजूरे शाह पतारा में जोड़ मेला मनाया

पतारा में स्थित दरबार बाबा हजूरे शाह में वार्षिक जोड़ मेला बाबा जरनैल सिंह बाबा रछपाल सिंह के नेतृत्व में समूह संगत व प्रबंधक की देखरेख में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:02 PM (IST)
दरबार बाबा हजूरे शाह पतारा में जोड़ मेला मनाया
दरबार बाबा हजूरे शाह पतारा में जोड़ मेला मनाया

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : पतारा में स्थित दरबार बाबा हजूरे शाह में वार्षिक जोड़ मेला बाबा जरनैल सिंह, बाबा रछपाल सिंह के नेतृत्व में समूह संगत व प्रबंधक की देखरेख में मनाया गया। दरबार पर झंडा व चादर चढ़ाने की रस्म संगत ने निभाई गई। कुल्ली वाले मस्त कलंदर दरबार भगत शाह गांव जैतेवाली के मुख्य सेवादार बबा विजय कुमार विशेष रूप से दरबार में नतमस्तक होने पहुंचे। कव्वाल कुलविदर खैहरा व साथियों ने संगत को निहाल किया। पम्मी एंड पार्टी कबूलपुर वालों ने नकलों का प्रोग्राम पेश किया। इस मौके पर प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि लाकडाउन के कारण दो साल मेला नहीं करवाया और अब संगत के सहयोग से करवाया गया है। उन्होंने तरसेम लाल पवार पूर्व सरपंच जैतेवाली व मनजीत सिंह प्रधान जैतेवाली का विशेष सम्मान भी किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जैतेवाली तरसेम लाल पवार, दरबार के प्रधान गुरनाम सिंह जैतेवाली, प्रधान मनजीत सिंह जैतेवाली, सरपंच सतपाल दास पतारा, कैशियर निरंजन दास पतारा, अमरजीत नाणा, बलजिदर सिंह टाणू, बिदर, राजेश, पिकी, सतपाल, रवि बाली, गुलाब सिंह, हरजीत बाली, दविदर बाली, हैप्पी बैंस व अन्य सेवादार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी