हनुमत इंटरनेशनल के वार्षिक समारोह में स्टूडेंट्स ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम Jalandhar News

विद्यार्थियों ने उन्होंने लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। समारोह के दौरान स्कूल परिसर में रंग-बिरंगी लाइटों से की गई सजावट भी अलग छटा बिखेर रही थी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 05:03 PM (IST)
हनुमत इंटरनेशनल के वार्षिक समारोह में स्टूडेंट्स ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम Jalandhar News
हनुमत इंटरनेशनल के वार्षिक समारोह में स्टूडेंट्स ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम Jalandhar News

गोराया (जालंधर), जेएनएन। यहां के हनुमत इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को दूसरे दिन भी वार्षिक समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्टूडेंट्स ने SHIPs- Its Myrial Colors थीम पर अपनी प्रतिभा दिखाकर सबको दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया। होनहार बच्चों की ओर से मंच पर प्रस्तुत किए गए हर एक कार्यक्रम ने मौजूद दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लिया।

इससे पहले मुख्य अतिथि नौनिहाल सिंह, आईजी पुलिस का विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकाल कर स्वागत किया। फिर उन्होंने गेस्ट ऑनर डॉ. राजीव कुमार गुप्ता (हीरो हार्ट इंस्टीट्यूट, डीएमसी लुधियाना), गिरिश गुप्ता चेयरमैन, नरेश गुप्ता (डायरेक्टर), आरती सोबती प्रिंसिपल, सुरिंदर गुलाटी सचिव, शैली रेखी (डायरेक्टर शिमट) व अन्य अतिथिओं के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गोराया के हनुमत इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि आईजी जालंधर, नौनिहाल सिंह का स्वागत करते हुए स्कूल प्रिंसिपल आरती सोबती व अन्य गणमान्य।

इसके बाद ईश्वर की आराधना करते हुए छात्रों ने कार्यक्रम आगे बढ़ाया। उन्होंने लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। समारोह के दौरान स्कूल परिसर में रंग-बिरंगी लाइटों से की गई सजावट अलग छटा बिखेर रही थी।

गोरायाः वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देती हुईं स्कूल की छात्राएं।

बच्चों ने योगासन करके दिया स्वस्थ रहने का संदेश

स्टूडेंट्स की ओर प्रस्तुत किए गए गीत 'छोटी सी दुआ' सुन सभी भावविभोर हो गए। सूफी गायकी को कव्वाली के जरिये प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए विशेष रूप से देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने खुद को फिट रखने के उद्देश्य से योगासन करके भी दिखाया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी