अनिल जोशी अमृतसर उत्तरी से अकाली दल के उम्मीदवार घोषित, सुखबीर बादल ने किया ऐलान

Punjab Politics शिरोमणि अकाली दल ने अपनी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी से अमृतसर उत्तरी और सुजानपुर विधानसभा सीटों को वापस ले लिया है। बदले में शाम चौरासी व कपूरथला सीटें बहुजन समाज पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 11:48 AM (IST)
अनिल जोशी अमृतसर उत्तरी से अकाली दल के उम्मीदवार घोषित, सुखबीर बादल ने किया ऐलान
अकाली दल ने अमृतसर उत्तरी से अनिल जोशी को उम्मीदवार घोषित किया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल ने अपनी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी से अमृतसर उत्तरी और सुजानपुर विधानसभा सीटों को वापस ले लिया है। बदले में शाम चौरासी व कपूरथला सीटें बहुजन समाज पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल जोशी के अकाली दल में शामिल होने के बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अनिल जोशी को अमृतसर उत्तरी से उम्मीदवार घोषित किया था। सुखबीर बादल ने बहुजन समाज पार्टी से इस सीट को वापस लेने और इसे एक और निर्वाचन क्षेत्र देने का वादा किया था। बता दें कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी से बर्खास्त पूर्व मंत्री अनिल जोशी अकाली दल में शामिल हुए थे। जोशी के साथ दसूहा से पूर्व भाजपा विधायक सुखजीत कौर शाही, लुधियाना से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कमल चेतली, भाजयुमो के पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेता अकाली दल में शामिल हुए थे।

बता दें कि पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी की साफ सुथरी हिंदू नेता के रूप में छवि है। जोशी भाजपा के एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने विधानसभा में मंत्री रहते हुए अकाली दल के विरसा सिंह वल्टोहा के उस बयान का विरोध किया था, जिसमें वह कह रहे थे कि मैं आतंकवादी था, आतंकवादी हूं। जोशी ने वल्टोहा के इस बयान का सदन में ही कड़ा विरोध किया था।

ज्ञात रहे कि जोशी ने तीन कृषि कानूनों को विरोध किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ लंबे समय तक जुड़कर जनता की सेवा की लेकिन तीनों कृषि कानूनों के मामले पर वह अपने जमीर की आवाज को नहीं दबा पाए। भले ही भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया पर वे पंजाब की सेवा को समर्पित रहेंगे।

यह भा पढ़ें-  Punjab Roadways Contractual Staff Srike: मांगों पर अड़े कांट्रेक्ट वर्कर्स का अल्टीमेटम, शाम से जालंधर-दिल्ली हाईवे जाम करने की धमकी

chat bot
आपका साथी