अमृतसर में एएसआइ का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, रिवाल्वर छीन कार से दे दिया था धक्का

मंगलवार रात दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर एएसआइ चतर सिंह कार थाने लाने के लिए आरोपितों के साथ सवार हो गए थे। इसके बाद कार भगाते हुए आरोपितों ने उनके साथ हाथपाई की और कुछ दूरी पर रिवाल्वर छीनकर धक्का देकर फरार हो गए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 02:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 02:58 PM (IST)
अमृतसर में एएसआइ का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, रिवाल्वर छीन कार से दे दिया था धक्का
गिरफ्तार आरोपित के साथ अमृतसर पुलिस। जागरण

अमृतसर, जेएनएन। मंगलवार की रात कार में सवार तीन युवकों के एएसआई का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई वरना कार, रिवाल्वर और पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरोह के दो सदस्यों  की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है । पकड़े गए युवक की पहचान वल्ला गांव निवासी सुखजिंदर सिंह के रूप में हुई है। एसपी हरपाल सिंह ने बताया कि कार के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर एएसआइ चतर सिंह कार थाने लाने के लिए आरोपितों के साथ सवार हो गए थे। इसके बाद कार भगाते हुए आरोपितों ने हाथपाई की और कुछ दूरी पर चतर सिंह की रिवाल्वर छीनकर उन्हें वहीं धक्का देकर फरार हो गए थे। 

chat bot
आपका साथी