बीपीएल कार्ड को लेकर डीएफसी बराड़ से मिले अमरी

जिले को लोगों को बीपीएल (नीले कार्ड) को लेकर आ रही समस्या को लेकर भाजपा देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी डीएसफसी बराड़ से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:57 PM (IST)
बीपीएल कार्ड को लेकर डीएफसी बराड़ से मिले अमरी
बीपीएल कार्ड को लेकर डीएफसी बराड़ से मिले अमरी

जागरण संवाददाता, जालंधर

जिले को लोगों को बीपीएल (नीले कार्ड) को लेकर आ रही समस्या को लेकर भाजपा के देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी व विधानसभा मंडल 12 जालंधर के प्रधान अमरजीत सिंह गोल्डी फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के डीएफसी नरिदर सिंह बराड़ से मिले।

अमरजीत सिंह अमरी ने बताया कि कई जरूरतमंद लोग बीपीएल कार्ड को बनवाने के लिए दर-बदर भटक रहे हैं, परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सत्तापक्ष के विधायक इसका लाभ केवल अपने खास लोगों को एक खास स्टिकर द्वारा दिला रहे हैं। इस सुविधा पर सबसे ज्यादा हक गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अनुरोध किया कि इस पर लगाम लगाई जाए व इसकी सुविधा के लिए पोर्टल को पुन: जल्दी शुरू किया जाए। डीएफसी नरिदर सिंह बराड़ ने आश्वासन दिया है कि आ रही समस्याओं को जल्दी हल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी