जालंधर के गांव नंगल करार खां में मनाई आंबेडकर जयंती, बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित

भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती पर जालंधर छावनी के अंतर्गत पड़ते गांव नंगल करार खां में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 02:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 02:57 PM (IST)
जालंधर के गांव नंगल करार खां में मनाई आंबेडकर जयंती, बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित
डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गांव नंगल करार खां में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जालंधर कैंट, जेएनएन। संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती पर जालंधर छावनी के अंतर्गत पड़ते गांव नंगल करार खां में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डा. भीमराव आंबेडकर युवक सेवा क्लब की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

इस मौके पर ध्वजा भी लहराया गया। कार्यक्रम में गांव व नजदीकी इलाकों के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों से बताया कि बाबा साहब ने ऊंच- नीच छुआछूत जैसी कुरीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने इंसान को इंसान के बराबर का दर्जा देने के लिए संविधान की रचना कर कानून बनाया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन  ने काटा केक 

वार्ड नं- 10 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन रजि (पंजाब)के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदेव नाहर व उनके साथियों ने मिलकर डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर केक काटा। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदेव नाहर ने सभी देशवासियों को डा. भीमराव आंबेडकर जयंती की बधाई दी। इस मौके पर तिलक राज, सोमनाथ, वीना रानी,  कांता, मालनी, लाडी, मुकेश सहोता, अरताश व अन्य उपस्थित थे।

श्री गुरु रविदास सेवा दल ने मनाई जयंती

श्री गुरु रविदास सेवा दल वेलफेयर सोसायटी जालंधर की यूथ टीम ने डा. भीमराव आंबेडकर जयंती पर मोटरसाइकिल पर रोड मार्च किया, इस रोड मार्च की अगुआई सेवा दल के प्रधान परवीन पहलवान ने की। यूथ टीम रोड मार्च करते हुए शहर के अलग अलग चौकों से होकर डा. भीमराव आंबेडकर चौर पहुंची और बाबा साहिब को फूल मालाएं भेंट की। इस मौके पर प्रधान परवीन ने कहा कि हमारा देश बाबा साहिब के संविधान पर ही चल रहा है। इस मौके पर सेवा दल के चेयरमैन सोनी सागर, जोधा मिंहास, भानु ठाकुर, बलजिंदर सिंह, अनुज बग्गा, कुलवीर सिंह, परमजीत, रवि हीर, साहिल, बलजिंदर बुट्टा, रोहित बैंस, आकाश, स्वराज, गुरप्रीत, चेतन, बाबी, शालू, बावला व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी