माता गुजरी खालसा कालेज के तीनों ग्रुपों का परिणाम शानदार रहा

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर जमा दो आ‌र्ट्स कामर्स एवं साइंस तीनों ग्रुपों का परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:36 PM (IST)
माता गुजरी खालसा कालेज के तीनों ग्रुपों का परिणाम शानदार रहा
माता गुजरी खालसा कालेज के तीनों ग्रुपों का परिणाम शानदार रहा

संवाद सहयोगी, करतारपुर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर जमा दो आ‌र्ट्स, कामर्स एवं साइंस तीनों ग्रुपों का परिणाम शानदार रहा। प्रिसिपल कवलजीत कौर ने बताया कि कामर्स में दीया ने 94.2 फीसद, नवदीप कौर ने 93.4 फीसद, सुखदीप सिंह ने 92.6 फीसद अंक लेकर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। आ‌र्ट्स ग्रुप में किरणवीर कौर ने 94.2 फीसद, सोहबत भट्टी ने 87 फीसद और किरणदीप कौर ने 83.8 फीसद, अंक लेकर कालेज में पहले तीन स्थान हासिल किए। साइंस ग्रुप में किरणप्रीत कौर ने 93.6 फीसद, बबीता ने 92.8 फीसद और दीपिका ने 92.2 फीसद अंक लेकर पहले तीन स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर डा. अमनदीप हीरा, डा. सुचेता रानी, प्रो. कमलेश रानी, डा. कमलजीत सिंह, प्रो. सोनिया, प्रो. जगदीप कौर, प्रो. प्रभदीप कौर, प्रो. सिमरतप्रीत कौर आदि मौजूद थे। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सरकारी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

संवाद सहयोगी करतारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करतारपुर के बारहवीं के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने 85 फीसद से अधिक नंबर हासिल किए हैं, का हौसला बढ़ाने के लिए प्रिसिपल नवतेज सिंह बल ने प्रशंसा पत्र व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर बधाई दी। प्रिसिपल नवतेज सिंह ने विद्यार्थियों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर अध्यापकों में लेक्चरर अजय बाहरी, लेक्चरर हरप्रीत कौर, लेक्चरर अनिता कुमारी, अध्यापक रजनी कालिया, संगीता शर्मा, सुखविदर कौर, कुलविदर कौर अर्चना शर्मा सोनिया इत्यादि अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी