जालंधर में अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन ने प्राचीन शिव मंदिर में करवाया मां बगलामुखी महायज्ञ

जालंधर में अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से प्राचीन शिव मंदिर नजदीक दो मोरिया पुल में सप्ताहिक मां बगलामुखी महायज्ञ करवाया गया। स्वामी जी ने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करें और सरकार के बनाए हुए नियमों का अवश्य पालन करें।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 02:47 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 02:47 PM (IST)
जालंधर में अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन ने प्राचीन शिव मंदिर में करवाया मां बगलामुखी महायज्ञ
हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए श्रद्धालु।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से प्राचीन शिव मंदिर नजदीक दो मोरिया पुल में सप्ताहिक मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी के द्वारा की गई। गुरु माता नीरज रतन सिकंदर इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। स्वामी जी ने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करें और सरकार के बनाए हुए नियमों का अवश्य पालन करें। स्वामी जी ने कहा कि आज शनि जयंती है। इस अवसर पर सभी अपने घर में एक-एक माला का जाप अवश्य करें और उन्होंने कामना की कि सभी की सुख समृद्धि हो और कल्याण हो। पंडित चक्र प्रसाद के द्वारा यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई। इस अवसर पर अजय चोपड़ा, वैभव शर्मा, विशाल शर्मा, अनूप शर्मा, अमित गुप्ता, अशवनी यादव, आयुष यादव, कमल मल्होत्रा, अंकुश मल्होत्रा, राकेश महाजन ,गौरव गाबा, नीरज सोंधी, शंकर दास, बबलू शर्मा, बलिंद्र यादब, मोहित जैन, मोहित गांधी, डॉक्टर मुकेश अरोरा, बिन्नी वोहरा, सतपाल, इकबाल सिंह, कुलदीप कुंडल ओर मनसा राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मदर्ज प्राइड स्कूल में ऑनलाइन समर कैंप शुरू

शाहकोट। मदर्ज प्राइड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मलसियां स्कूल की चेयरपर्सन कुमारी अरुण जस्सल और स्कूल प्रिंसिपल रजनी अनेजा की देखरेख में स्कूल में ऑनलाइन समर कैंप की शुरुआत की गई। सबसे पहले पावन ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। उसके बाद मूल मंत्र के पाठ किए गए। कुमारी अरुण जस्सल और रजनी अनेजा ने बताया कि यह कैंप 9 से 14 जून तक चलेगा। कैंप कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन ही चलेगा। इसमें बच्चे पढ़ाई से आजाद रहेंगे और उनकी अंदरूनी कला को जगाया जाएगा। इसमें बच्चों को योगा, एरोबिक्स, फायर लेस, कुकिंग, ट्री प्लाटिंग, डांस, भांगड़ा, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह सब समूह स्टाफ द्वारा ऑनलाइन ही करवाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती बलजीत कौर, स्कूल मैनेजर दीपक सहाय, किरण देवगन, संगीता दिक्षित, रूबी प्रीति, चित्रा, रानी, सुखदीप कौर, दलजीत कौर, मनु शर्मा, सुरेखा अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह, जितेंद्र कुमार, हरविंदर कौर, पंकज जीत कौर, मनजिंदर कौर, गुरप्रीत कौर आदि के इलावा समूह स्टाफ भी उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी