आठ घंटे बिजली न मिलने पर अकालियों व किसानों ने किया प्रदर्शन

अकाली दल के नेताओं व किसानों ने पिछले कई दिनों से आठ घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई न मिलने पर भोगपुर में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:46 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:46 AM (IST)
आठ घंटे बिजली न मिलने पर अकालियों व किसानों ने किया प्रदर्शन
आठ घंटे बिजली न मिलने पर अकालियों व किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, भोगपुर

अकाली दल के नेताओं व किसानों ने पिछले कई दिनों से आठ घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई न मिलने पर पावरकाम दफ्तर भोगपुर को घेर लिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन करते समय गांव चक्क शकूर, मोकलां, खरल कलां, चक्क झंडू, माणकराय, इट्टांबद्धी, माणकराय, कुरेशियां, सनौरा व अन्य गांवों के किसानों ने विरोध जताया। उन्होंने चीफ इंजीनियर अमरीक राम कैले से कह कि पिछले 10 दिनों से आठ घंटे बिजली न मिलने से उनकी बीजी हुई धान की फसल खत्म होने के कगार पर है। उन्हें महंगे भाव से डीजल खरीद कर फसल को बचाना पड़ रहा है। अकाली नेता अमृतपाल सिंह खरल कलां, जत्थेदार रंजीत सिंह चक्क शकूर व भारती किसान यूनियन कादियां के ब्लाक प्रधान अमरजीत सिंह चौलांग ने कहा कि बिजली न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। यही कारण है कि आज उन्हें एक्सईएन दफ्तर आना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या का हल न हुआ तो बिजली बोर्ड व कांग्रेस सरकार के खिलाफ अकाली दल व किसान बड़ा संघर्ष करते हुए जीटी रोड पर धरना देंगे।

इस मौके पर मंजीत सिंह, लाली डल्ली, जसविदर सिंह विरदी, अमरीक सिंह चमियारी, मनजोत सिंह खरल कलां, हरविदरजीत सिंह खरल कलां, अमनदीप सिंह, सतपाल सिंह चमियारी, सेठी खरल कलां, सरपंच सुखविदर सिंह पतियाल व अन्य मौजूद थे।

उधर, एक्सईएन अमरीक राम कैले ने कहा कि किसानों की समस्या को जल्द हल किया जाएगा और आठ घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी