अकाली-बसपा गठजोड़ का बिनपालके कोआपरेटिव सोसायटी पर कब्जा

अकाली दल बसपा गठबंधन ने बिनपालके कोआपरेटिव सोसायटी का चुनाव जीत लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:52 PM (IST)
अकाली-बसपा गठजोड़ का बिनपालके कोआपरेटिव सोसायटी पर कब्जा
अकाली-बसपा गठजोड़ का बिनपालके कोआपरेटिव सोसायटी पर कब्जा

संवाद सूत्र, भोगपुर

ब्लाक भोगपुर में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की चल रही अंतर्कलह के चलते अकाली दल-बसपा गठजोड़ ने चार गांवों की साझी कोआपरेटिव सोसायटी पर अपना कब्जा जमा लिया है।

ब्लाक भोगपुर के चार गांवों बिनपालके, नंगल अराइयां, नंगल खुर्द व मोगा की साझी द बिनपालके कोआपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी के 11 सदस्यों का चुनाव हुआ। सोसायटी के चुनाव के दौरान महिदरपाल सिंह को प्रधान, नरिदरजीत सिंह को उपप्रधान और चरण सिंह, बलदेव सिंह, मलकीत सिंह, गुरबचन सिंह, सतपाल सिंह, नरिदर कौर, जोगिदर कौर, बलविदर सिंह व सुखविदर सिंह मेंबर बनाए गए। चीनी मिल भोगपुर के पूर्व डायरेक्टर हरबोलिदर सिंह बोलीना ने नई चुनी कमेटी पर अकाली दल-बसपा गठजोड़ को बधाई देते कहा कि कमेटी दिन-रात मेहनत करके इन गांवों का विकास करने के लिए वचनबद्ध रहेगी। इस मौके पर राकेश बग्गा, हरकिरपाल सिंह, लखवीर सिंह, भूपिदर सिंह बोलीना, अमृतपाल सिंह नंगल खुर्द, नरिदर सिंह विरदी, नरिदर सिंह मिटू, बलवीर सिंह, रविदर सिंह काला, सुखजिदर सिंह, चमन लाल, बलविदर सिंह, राम आसरा व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी