पंजाब बंद का समर्थन करेगा अकाली दल

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए कृषि विधेयक के विरोध में अकाली दल की मीटिंग गांव दूहड़े में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 03:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:11 AM (IST)
पंजाब बंद का समर्थन करेगा अकाली दल
पंजाब बंद का समर्थन करेगा अकाली दल

संवाद सूत्र, भोगपुर

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए कृषि विधेयक के विरोध में अकाली दल के सर्किल प्रधान कुलवंत सिंह दूहड़े, यूथ अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान गुरमिदर सिंह किशनपुर व जत्थेदार तरलोचन सिंह बडाला की अगुआई में गांव दूहड़े में मीटिग का आयोजन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

नेताओं ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा 25 सितंबर को किए पंजाब बंद का समर्थन किया जाएगा। पंजाब की किसानी बचाने के लिए किसानों को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठे होने की जरूरत है। किसानों के पक्ष में हरसिमरत कौर बादल द्वारा केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस व आप के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इस अवसर पर सरबजीत सिंह, धनपत राय, सोहन सिंह, तरलोचन सिंह, अमरीक सिंह, प्रीतम सिंह, भिदा दुहड़ा, बलविदर सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, जसवंत सिंह बडाला, विपनजीत सिंह, तरसेम सिंह, मंजीत सिंह, जसकरन सिंह सहोता, वरिदर सिंह रंधावा व अन्य मौजूद थे।

-----------

एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र दिया संवाद सहयोगी, नकोदर

कामरेड सीता राम येचुरी, जोगिदर यादव, प्रोफेसर जयंती घोष व प्रोफेसर अर्पूवा नंद आदि बुद्धिजीवियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए पर्चे रद करवाने के लिए सीपीआई (एम) नकोदर ने एसडीएम नकोदर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मांगपत्र सौंपा।

पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य सुरिदर खीवा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में सीपीआई (एम) के महासचिव कामरेड सीता राम येचुरी समेत अन्य बुद्धिजीवियों को निशाना बना रही है। सीपीआइ 25 सितंबर को किसानों द्वारा किए बंद का समर्थन करेगी। इस अवसर पर कामरेड मेहर सिंह खुरलापुर, मोहन सिंह हुसैनाबाद, हिम्मत सिंह मल्ली, सोढी हांस, मोहन लाल तेजी, गुरमीत गोसूवाल, बाबा बेअंत, बनारसी दास नकोदर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी