जालंधर कोआपरेटिव बैंक चुनावः नामांकन के दौरान हंगामा, अकाली-बसपा नेता बोले- हमें गेट बंद करके अंदर जाने से रोका

जालंधर कोऑपरेटिव बैंक की जीपीओ चौक स्थित मेन ब्रांच के बाहर के हंगामा हो गया है। गुरप्रीत सिंह खालसा ने कहा कि अकाली और बसपा नेताओं को नामांकन से रोकने की कोशिश की जा रही है इसलिए गेट बंद कर दिया गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 11:41 AM (IST)
जालंधर कोआपरेटिव बैंक चुनावः नामांकन के दौरान हंगामा, अकाली-बसपा नेता बोले- हमें गेट बंद करके अंदर जाने से रोका
जालंधर कोऑपरेटिव बैंक के बाहर हंगामा करते हुए अकाली दल और बसपा नेता।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान हंगामा हो गया है। कोऑपरेटिव बैंक की जीपीओ चौक स्थित मेन ब्रांच के बाहर अकाली दलव और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया है। अकाली दल और बसपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नामांकन के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों को अंदर बुलाया गया है जबकि अकाली और बसपा उम्मीदवारों को बाहर ही रोक दिया है। बहुजन समाज पार्टी के कतारपुर से उम्मीदवार बलविंदर कुमार और अकाली दल के विंग के प्रधान गुरप्रीत सिंह खालसा के नेतृत्व में अकाली कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

गुरप्रीत सिंह खालसा ने कहा कि अकाली और बसपा नेताओं को नामांकन से रोकने की कोशिश की जा रही है इसलिए गेट बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह वडाला भी जल्दी पहुंच रहे हैं और बैंक के बाहर बड़ा धरना लगाया जाएगा।

बैंक के डायरेक्टर पद के लिए हो रहे चुनाव

बता दें कि कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं और डायरेक्टर चुने जाने के बाद चेयरमैन का चुनाव होगा। कोआपरेटिव बैंक का चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद अहम माना जाता है और विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे चुनाव की अहमियत बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी