खेती टेक्नोक्रेट्स के ज्वलंत मामलों पर एगटेक का मई में धरनों का एलान

किसानी से जुड़े खेतीबाड़ी विभाग के खेती टेक्नोक्रेट्स ने सरकार के रवैये के रोषस्वरूप मई में धरने देने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:57 PM (IST)
खेती टेक्नोक्रेट्स के ज्वलंत मामलों पर एगटेक का मई में धरनों का एलान
खेती टेक्नोक्रेट्स के ज्वलंत मामलों पर एगटेक का मई में धरनों का एलान

जागरण संवाददाता, जालंधर : किसानी से जुड़े खेतीबाड़ी विभाग के खेती टेक्नोक्रेट्स ने सरकार के रवैये के रोषस्वरूप मई में धरने देने का एलान किया है। टेक्नोक्रेट्स की संयुक्त जत्थेबंदी एग्रीकल्चर टेक्नोक्रेट्स एक्शन कमेटी के प्रदेश नेताओं की मीटिग चेयरमैन डा. गुरविदर सिंह की अगुवाई में हुई। मीटिग में सरकार को खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग की तरफ विशेष ध्यान देने की मांग की गई। एगटेक के महासचिव कम प्रधान डा. सुखबीर सिंह संधू , प्लांट डाक्टर्स सर्विसिज एसोसिएशन पंजाब ने नए भर्ती किए जा रहे उच्च योग्यता वाले खेतीबाड़ी विकास अफसरों की वेटनरी डाक्टरों से चलती वेतन समानता (प्रोफेशनल पे पैरिटी) बहाल करके उनके नियुक्ति पत्र जारी करने पर जोर दिया गया। जत्थेबंदी ने सहमति जताते फैसला लिया कि यदि सरकार ने इन मांगों पर ध्यान न दिया तो मई महीने से डायरेक्टर दफ्तर के सामने लगातार धरने देने का प्रोग्राम बनाया जाएगा।

इस मौके पर डा. सुशील अत्तरी कनवीनर कम प्रधान डिप्टी डायरेक्टर एसोसिएशन, डा. किरपाल सिंह ढिल्लों महासचिव कम प्रधान खेतीबाड़ी अफसर एसोसिएशन पंजाब, डा. गुरमेल सिंह, डा. बेअंत सिंह, डा. कुलदीप सिंह मत्तेवाल, डा. जसवंत राए, डा. सहिबाज सिंह चीमा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी