आज्ञापाल चड्ढा 30वीं बार बने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के वार्षिक चुनाव में आज्ञापाल चड्ढा 30वीं बार प्रधान चुने गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:31 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:11 AM (IST)
आज्ञापाल चड्ढा 30वीं बार बने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान
आज्ञापाल चड्ढा 30वीं बार बने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के वार्षिक चुनाव रविवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में संपन्न हुए। इसमें आज्ञापाल चड्ढा को 30वीं बार सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया। चुनावी प्रक्रिया एडवोकेट पीपी सिंह आहलुवालिया ने पूरी की।

इसके उपरांत झंडे की रस्म अदा की गई व महिला संकीर्तन मंडली की अध्यक्ष नीरू कपूर ने श्री सिद्ध बाबा सोढल की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने 'अज करके दीदार तेरा जाना' तथा 'सुन्दर सजा दरबार मेरे बाबे दा, सहित कई भजन प्रस्तुत किए। नीरू कपूर ने आज्ञापाल चड्ढा को प्रधान बनने पर बधाई दी। सोढल सुधार सभा की तरफ से नीरू कपूर को सम्मानित किया गया। बाबा सोढल की आरती उतारने के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा, रजनीश कुमार, मुकेश सेठी, बनारसी दास खोसला, चरणजीत चन्ना, शबनम, वंदना, नूर, संदीप कुमार, चरणजीत कालड़ा, सिटी वाल्मीकि सभा के प्रधान अमृत खोसला, प्रिस चड्ढा, अतुल चड्ढा, रिकू चड्ढा, आकाश चड्ढा, संजू अरोड़ा, प्रवीण कोहली आदि मौजूद थे।

---------- जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

जागरण संवाददाता, जालंधर

पुखराज फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद परिवारों के लिए निश्शुल्क राशन वितरण समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद हरशरण कौर हैप्पी विशेष रूप से शामिल हुई। उन्होंने कंपनी की चेयरमैन अमनदीप कौर चीमा के साथ मिलकर गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। अमनदीप कौर चीमा ने संस्था की तरफ से शिक्षा में बेहतर परफॉर्म करने वाले बच्चों की फीसें तथा किताबों का खर्च करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सुखजीत सिंह चीमा, गुरप्रीत सिंह व सुरिदर सिंह भापा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी