अमृतसर में पत्नी की मौत के बाद युवक ने थाने में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Suicide in Amritsar अमृतसर में युवक ने थाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पत्नी की आत्महत्या के आरोप में रात को थाने ले गई थी। सुबह जब परिवार के सदस्य थाने पहुंचे तो किसी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:55 AM (IST)
अमृतसर में पत्नी की मौत के बाद युवक ने थाने में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Suicide in Amritsar अमृतसर में युवक ने पत्नी की मौत के बाद थाने में फंदा लगा लिया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Suicide in Amritsar अमृतसर में दिग्विजय थाने की हवालात में दिलप्रीत सिंह नाम के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दिलप्रीत सिंह की पत्नी ने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली थी। पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या के आरोप में पुलिस दिलप्रीत को डी डिवीजन थाने में लेकर आई थी। जहां दिलप्रीत सिंह ने आधी रात को हवालात में ही फंदा लगा लिया। सुबह जब परिवार के सदस्य थाने में पहुंचे तो किसी पुलिस अधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद उन्हें बताया गया कि उनके बेटे ने हवालात में आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें-  Onion Price in Jalandhar : अमृतसर से जालंधर मकसूदां मंडी पहुंचा अफगानिस्तान का प्याज, जानिए कितना घटा दाम

बता दें कि दिलप्रीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने सोमवार की रात बाथरूम में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने दिलप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था और पुलिस उसे गिरफ्तार कर डी डिविजन थाने की हवालात में लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि सुबह 5:30 बजे चादर से हवालात की ग्रिल के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एडीसीपी हरजीत सिंह धालीवाल घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि दिलप्रीत के शव को कब्जे में ले लिया गया है। दिलप्रीत फुल्लां वाला चौक में रहता था और होटलों में कोयला सप्लाई कर परिवार का गुजारा चलाता था। जांच में सामने आया है कि दिलप्रीत सिंह ने मरने से पहले हवालात की दीवार पर अपने ससुर और पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें-  Coronavirus Vaccination : जालंधर में पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 14 लाख के पार, आज यहां लगेगी वैक्सीन

यह भी पढ़ें- उज्जैन में सिख धर्म के प्रचार प्रसार के लिए सिख मिशन स्थापित करेगी SGPC, जल्द जत्थों को भेजा जाएगा

chat bot
आपका साथी