सात दिन बाद फिर शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या

सोमवार को सात दिन बाद फिर से कोरोना मरीजों की संख्या जीरो हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:29 PM (IST)
सात दिन बाद फिर शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या
सात दिन बाद फिर शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना के मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी गिर रहा है। सोमवार को सात दिन बाद फिर से एक भी मरीज कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया। इससे पहले 17 अगस्त और 12 अक्टूबर को भी किसी की भी रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि नहीं हुई थी। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। तीन मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार एक दिन में कोई भी मरीज पाजिटिव न आना अच्छी बात है। वैक्सीन की 21 लाख के करीब डोज लगने से लोगों की प्रतिरोधक शक्ति में इजाफा हुआ है।

----

जिले में कुल मरीज : 63356

सैपल लिए : 1707825

नेगेटिव आए : 1575047

मौतें : 1495

----

कोरोना मीटर

24 घंटे में नए मामले : 00

कुल सक्रिय मरीज : 20

24 घंटे में टीकाकरण : 10263

कुल टीकाकरण : 2031523 जिले में पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 14 लाख पार

जालंधर : कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में वैक्सीन लगवाने का रुझान कम होने लगा है। इसके बावजूद जिले में पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 14 लाख पार कर गया है। सोमवार को सेहत विभाग को 96 हजार कोविशील्ड की डोज मिली। अब विभाग के स्टोर में डोज एक लाख का आंकड़ा भी पार कर गई है।

त्योहारों के सीजन के चलते वैक्सीन की डोज लगवाने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट आने लगी है। सेंटरों में वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ भी काफी कम हो गई है। सोमवार को जिले के 188 सेंटरों में 10263 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टोर में कोविशील्ड की 11 हजार डोज पहले ही पड़ी है और 96 हजार नई डोज आ गई है। मंगलवार को सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में डोज लगाई जाएगी। जिले में कुल 2043007 लोगों को डोज लग चुकी है। इनमें 1404071 पहली और 638936 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। जिले में 18 साल से अधिक आयु के 14.21 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी