केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया 23 से होगी शुरू

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देशभर के केवी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिलों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले यह प्रक्रिया मार्च के चौथे सप्ताह शुरू की दी गई थी लेकिन कोविड के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:38 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:38 AM (IST)
केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया 23 से होगी शुरू
केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया 23 से होगी शुरू

अंकित शर्मा, जालंधर

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देशभर के केवी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिलों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले यह प्रक्रिया मार्च के चौथे सप्ताह शुरू की दी गई थी, लेकिन कोविड के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया। उसी कारण अब केवी संगठन ने नया शेड्यूल जारी किया। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चे का दाखिला पहली कक्षा में करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई है। उनकी पहली लिस्ट 23 जून को जारी की जाएगी। उसके बाद दूसरी लिस्ट 30 जून को जारी होगी। ऐसे में अगर सीटें खाली रहती हैं तभी तीसरी लिस्ट पांच जुलाई को जारी होगी। इसके बाद दूसरी कक्षा से दसवीं और 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया 24 जून से 30 जून तक चलेगी, जबकि 11वीं कक्षा के दाखिले की प्रक्रिया को अभी तक टाला गया है, क्योंकि अभी तक 10वीं कक्षा का नतीजा जारी नहीं किया जा सका। नतीजा जारी होने के बाद ही विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवानी अनिवार्य होगी। इस संबंध में केवी संगठन ने सभी केवी स्कूलों के प्रिसिपलों को हिदायतें जारी कर दी है।

chat bot
आपका साथी