सैनिक इंस्टीट्यूट में दाखिला शुरू

जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर में पंजाब सरकार से प्रमाणित सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में एमएससी (आइटी) बीएससी (आइटी) और पीजीडीसीए कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:20 PM (IST)
सैनिक इंस्टीट्यूट में दाखिला शुरू
सैनिक इंस्टीट्यूट में दाखिला शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर में पंजाब सरकार से प्रमाणित सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में एमएससी (आइटी), बीएससी (आइटी) और पीजीडीसीए कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो गया है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर कम जिला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी रिटायर्ड कर्नल दलविदर सिंह ने बताया कि इंस्टीट्यूट में पूर्व एवं मौजूदा फौजियों, एससी-एसटी और आर्थिक पक्ष से कमजोर परिवारों के मेधावी बच्चों को पेशेवर और कंप्यूटर डिग्री कोर्स का प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि शास्त्री मार्केट में स्थित यह संस्था आइकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है। इसमें पूर्व सैनिकों के आश्रितों, समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती। नाममात्र प्रशासनिक खर्च ही विद्यार्थियों से लिए जाते हैं।

कालेज की प्रिसिपल डा. परमिदर कौर सैनी ने बताया कि यहां एमएससी आइटी, बीएससी आइटी और पीजीडीसीए कोर्स यूनिवर्सिटी के सिलेबस के अनुसार करवाए जाते है। इन कोर्स के लिए दाखिले शुरू हो गए है। बीएससी आइटी कोर्स के लिए योग्यता 12वीं और एमएससी आईटी कोर्स के लिए योग्यता पीजीडीसीए ग्रेजुएशन और पीजीडीसीए के लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। इंस्टीट्यूट में सीटें सीमित है और दाखिला पहल के आधार पर ही होगा। समय पर दाखिला लेने जरूर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी