पटाखा विक्रेताओं के लिए जगह तय करे प्रशासन : भंडारी

पूर्व विधायक केडी भंडारी ने पटाखा विक्रेताओं के लिए जगह का इंतजाम ना होने पर सवाल खड़े किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:31 PM (IST)
पटाखा विक्रेताओं के लिए जगह तय करे प्रशासन : भंडारी
पटाखा विक्रेताओं के लिए जगह तय करे प्रशासन : भंडारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : पूर्व विधायक केडी भंडारी ने पटाखा विक्रेताओं के लिए जगह का इंतजाम ना होने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ब‌र्ल्टन पार्क में सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए पाइप रख दी गई है और इससे पटाखा विक्रेताओं को जगह देने पर रुकावट पैदा हो गई है। भंडारी ने कहा कि साल 2000 से ही पटाखा विक्रेताओं को पुराने बाजार से हटाकर खुली जगह पर बिक्री के लिए स्थान तय कर दिया गया था लेकिन इस साल इनको ब‌र्ल्टन पार्क में जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। लोग अब विधायकों से मिल रहे हैं और नई जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरफेस वाटर प्रोजेक्ट की पाइप साल 2022 के चुनाव के बाद ही डालनी थी तो नगर निगम कमिश्नर ने इन पाइपों को अभी शहर में जगह-जगह क्यों रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी पटाखा विक्रेताओं को जगह देने के लिए अभी से ही काम किया जाए क्योंकि इनकी रोजी रोटी की पर निर्भर है। भाजपा नेता ने कहा कि जब नगर निगम का तहबाजारी विभाग फुटपाथों पर रेहड़ी लगाने वालों से हर महीने वसूली करता है तो क्या सरफेस वाटर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन रखने के लिए कंपनी से भी फीस ली जा रही है। पाइपों के कारण सारे शहर में आवाजाही प्रभावित हो रही है।

chat bot
आपका साथी