एडीसीपी वन सोहेल कासिम मीर के सामने होंगी कई चुनौतियां

कमिश्नरेट पुलिस में एडीसीपी -एक की कमान अब आइपीएस सोहेल कासिम मीर के हाथों में है। वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:16 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:16 AM (IST)
एडीसीपी वन सोहेल कासिम मीर के सामने होंगी कई चुनौतियां
एडीसीपी वन सोहेल कासिम मीर के सामने होंगी कई चुनौतियां

जागरण संवाददाता, जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस में एडीसीपी -एक की कमान अब आइपीएस सोहेल कासिम मीर के हाथों में है। वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। 2017 बैच के आइपीएस मीर ने बतौर ट्रेनी अमृतसर देहाती के चाटी विड थाने में ज्वाइन किया था। इसके बाद फिल्लौर में एसीपी का पदभार संभाला तथा अब उन्हें जालंधर के एडीसीपी एक का पदभार दिया गया है। यह पद एडीसीपी वत्सला गुप्ता के छुट्टी पर जाने के बाद से ही खाली था। एडीसीपी कासिम मीर के सामने पुराने हत्याकांडों के साथ-साथ, लूट, चोरी और झपटमारी की घटनाओं और ट्रैवल ठगी के मामलों पर काबू पाना बड़ी चुनौती होगी। कई हत्याकांड के मामले भी अभी नहीं सुलझे हैं। डिप्टी हत्याकांड और हैप्पी हत्याकांड

पूर्व पार्षद और कांग्रेस देहाती के पूर्व प्रधान सुखमीत सिंह डिप्टी की गोपाल नगर में हत्या के डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इसे हल नहीं किया जा सका है। वहीं रामामंडी थानाक्षेत्र के हैप्पी संधू हत्याकांड में भी मृतक की मां ने पुलिस की जांच को चुनौती देते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। इस मामले में भी पेंच फंसता नजर आ रहा है। ट्रैवल एजेंटों का फैला है जाल

शहर के इस इलाके में ऐसे ट्रैवल एजेंटों का जाल भी फैला हुआ है जो जालंधर के साथ साथ पंजाब के अन्य इलाके के लोगों को भी झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं और लाखों की ठगी कर जाते हैं। ऐसे मामले इलाके में आए दिन सामने आते रहते हैं। इनसे पार पाना भी एक बड़ी चुनौैती है। क्षेत्र में लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातें आम

शहर के इस इलाके में लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातें आम हो चुकी हैं। ऐसे मामलों के लिए ज्योति चौक, नकोदर रोड, लाडो वाली रोड और हाईवे से सटे इलाके सबसे अधिक संवेदनशील हैं। वहीं इन दिनों इलाके में एक ऐसा भी गैंग सामने आया है जो कि एटीएम से पैसे निकालने पहुंचने वाले श्रमिकों, महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनका एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देता है। सभी तरह की क्राइम पर लगेगी लगाम : एडीसीपी

एडीसीपी कासिम मीर का कहना है कि इलाके में किसी भी प्रकार से कानूनों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में होने वाले हर छोटे-बड़े अपराध पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुराने मामले जल्द होंगे। लोगों से संवाद कर क्षेत्र में अपराध के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी