अनुशासनहीनता के लिए परगट सिंह पर कार्रवाई करे हाईकमान : राणा रंधावा

विधायक परगट सिंह की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत को चुनौती देने पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन राजिदरपाल सिंह राणा रंधावा ने कड़ा एतराज जताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 08:02 PM (IST)
अनुशासनहीनता के लिए परगट सिंह पर कार्रवाई करे हाईकमान : राणा रंधावा
अनुशासनहीनता के लिए परगट सिंह पर कार्रवाई करे हाईकमान : राणा रंधावा

जागरण संवाददाता, जालंधर : विधायक परगट सिंह की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत को चुनौती देने पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन राजिदरपाल सिंह राणा रंधावा ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि विधायक परगट सिंह दूसरी पार्टी से आए हैं, इसके बावजूद कांग्रेस में उनका पूरा सम्मान है और सभी ने समर्थन भी दिया लेकिन वह कांग्रेस के प्रोटोकाल को नहीं समझ पा रहे। परगट सिंह अनुशासनहीनता पर अनुशासनहीनता करते जा रहे हैं। परगट सिंह को अभी कांग्रेस से काफी कुछ सीखने की जरूरत है ताकि वह सीनियर नेताओं से व्यवहार करना समझ सकें। उन्होंने हाइकमान से भी अपील की कि अनुशासनहीनता के लिए परगट सिंह पर कार्रवाई की जाए ताकि कार्यकर्ताओं में यह संदेश जाए कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नही है। बता दें कि विधायक परगट सिंह ने रविवार को पार्टी इंचार्ज हरीश रावत पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि पंजाब में सीएम चेहरा घोषित करने का अधिकार उन्हें किसने दिया। राणा रंधावा ने कहा कि अगर परगट सिंह को कोई एतराज है तो वह पार्टी प्लेटफार्म पर बात करते। सार्वजनिक तौर पर इस तरह की टिपप्णी नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी