मानवीय जीवन के लिए घातक है फाइव जी टेस्टिग : आचार्य

नारायणी सेना की अध्यक्ष आचार्य रामानुज ने कहा कि फाइव जी टेस्टिग मानवीय जीवन के लिए घातक है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:33 PM (IST)
मानवीय जीवन के लिए घातक है फाइव जी टेस्टिग : आचार्य
मानवीय जीवन के लिए घातक है फाइव जी टेस्टिग : आचार्य

जागरण संवाददाता जालंधर : नारायणी सेना की अध्यक्ष आचार्य रामानुज ने कहा कि फाइव जी टेस्टिग मानवीय जीवन के लिए घातक है। आशंका जाहिर की कि यह प्रयोग इंसान के फेफड़े व हार्ट पर कुप्रभाव डाल रहा है। संस्था की तरफ से माडल टाउन रोड में आयोजित हवन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छता अभियान में देश के हर नागरिक को सहयोग करना होगा। जिस प्रकार आक्सीजन की कमी पैदा हो रही है, अगर समय रहते पौधे लगाकर उनकी देखभाल न की गई तो संकट और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने सरकार से फाइव जी टेस्टिग पर जल्द रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर संस्था की नारी शक्ति प्रमुख शीतल आचार्य, लक्ष्मी बघेल, आरती चतुर्वेदी, जिला प्रवक्ता अलका शर्मा, भावना तोमर, भूपेंद्र सिंह व कुलदीप चतुर्वेदी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी