Arvind Kejriwal Punjab Visit: गांव सेखवां पहुंचे दिल्ली के सीएम, पूर्व मंत्री के निधन पर घरवालों को बंधाया ढांढस

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दो दिवसीय पंजाब दौरा मंगलवार को शुरू हो गया। वह सबसे पहले दिवंगत पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना जताई। वे वहां करीब 20 मिनट तक रुके।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:42 PM (IST)
Arvind Kejriwal Punjab Visit: गांव सेखवां पहुंचे दिल्ली के सीएम, पूर्व मंत्री के निधन पर घरवालों को बंधाया ढांढस
गांव सेखवां में पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां के घर पर शोक व्यक्त करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल।

संवाद सहयोगी, काहनूवान (गुरदासपुर)। मंगलवार को पंजाब के दो दिन के दौरे पहुंच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबसे दिवंगत पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना जताई। केजरीवाल के साथ पंजाब प्रधान और सांसद भगवंत सिंह मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रधान जरनैल सिंह, विधायक प्रो. बलजिंदर कौर व अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। उन्होंने पहले जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां के बेटे एडवोकेट जगरुप सिंह सेखवां, महराज सिंह यूएसए व सेखवां परिवार के समर्थकों के साथ शोक जताया।

अरविंद केजरीवाल ने सेखवां भाइयों को दिलासा दिया कि इस दुख की घड़ी में उनकी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। इसके बाद उन्होने जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां की पत्नी अमरजीत कौर को ढांढस बंधाया। अरविंद केजरीवाल की आमद को लेकर सुबह ही जिले व पंजाब के कुछ नेता मौके पर पहुंचे हुए थे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन चैंचल सिंह बागड़िया, पूर्व उप चेयरमैन कुलवंत सिंह, मनमोहन सिंह, बलदेव सिंह, डा. राकेश कालिया, सुरजीत सिंह, जसवंत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रविंदर सिंह, बलविंदर, हरमनजीत सिंह, बलबीर सिंह, जतिंदर कौर खुंडी, सतिंदर सिंह, रिंका खुंडा, बाऊ हंस राज, सतनाम सिंह, जगरुप सिंह, मनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सोहन सिंह, तरसेम सिंह, हरभेज सिंह आदि उपस्थित थे।

पत्रकारों से बचते रहे केजरीवाल

जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां के परिवार के साथ दुख साझा करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कुछ क्षण ही पत्रकारों से बात की। हालांकि वे पंजाब के भविष्य के मुद्दों, पंजाब में पार्टी के सीएम चेहरे, पराली जलाने या अन्य मुद्दों का जवाब दिए बिना चले गए।  उन्होंने अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नियमित रूप से सवालों के जवाब देने का भी वादा किया।

अमृतसर से सीधे सेखवां गांव पहुंचे

अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह मंगलवार को अमृतसर एयरपोर्ट से सीधे सेखवां गांव पहुंचे। उन्होंने सेखवां परिवार और अपने वरिष्ठ साथियों के साथ जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां की मृत्यु पर करीब 20 मिनट तक शोक व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी