भक्ति में डूबे केजरीवाल ने मंदिर में टेका माथा, आज मिलेंगे उद्योगपतियां व व्यापारियों से

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी से प्रमुख अरविद केजरीवाल मंगलवार शाम को जालंधर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:09 PM (IST)
भक्ति में डूबे केजरीवाल ने मंदिर में टेका माथा, आज मिलेंगे उद्योगपतियां व व्यापारियों से
भक्ति में डूबे केजरीवाल ने मंदिर में टेका माथा, आज मिलेंगे उद्योगपतियां व व्यापारियों से

जागरण संवाददाता, जालंधर

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी से प्रमुख अरविद केजरीवाल मंगलवार शाम को जालंधर पहुंचे। भक्ति में डूबे केजरीवाल ने शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका। उन्होंने कहा कि वह आज केवल मंदिर में माथा टेकने आए हैं। यहां पर सभी की मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में 35 मिनट रुकने के बाद केजरीवाल होटल रेडिसन के लिए रवाना हो गए। बुधवार को वह जालंधर के उद्योगपतियों व व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे।

मंगलवार को केजरीवाल के आने से पहले आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक भगवंत मान के साथ मंदिर पहुंच गए थे। वहां अन्य नेता व कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। केजरीवाल ने पहले मंदिर में आठ बजे पहुंचना था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम शाम 6:50 बजे का कर लिया। केजरीवाल शाम को अमृतसर से जालंधर पहुंचे और सीधे मंदिर की परिक्रमा करते हुए सभी भगवानों व माता के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर माता के दर्शन किए और इसके बाद मंदिर प्रांगण में चल रहे भगवती जागरण में भी शिरकत की। इसके बाद उन्होंने मीडिया व मंदिर में मौजूद लोगों से कहा कि आज वह जालंधर में माता रानी के दर्शन करने आए हैं। रात को उन्होंने होटल में ही विश्राम किया। 500 उद्योगपतियों व व्यापारियों को बैठक के लिए बुलाया

केजरीवाल के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बाथ कैसेल रिजार्ट में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी की तरफ से 500 उद्योगपतियों व व्यापारियों को बुलाया गया है। आप की एक टीम पूरे दिन उद्योगपतियों व व्यापारियों के साथ संपर्क में रही। वो यह सुनिश्चित कर रहे थे कि उद्यमी व व्यापारी बुधवार की बैठक में जरूर शामिल हों। उद्योगपतियों ने मुफ्त बिजली के मुद्दे सहित कई अन्य मुद्दों पर केजरीवाल का स्टैंड जानने की योजना बनाई है। राघव चड्ढा का मोबाइल चोरी

श्री देवी तालाब मंदिर में केजरीवाल के साथ माथा टेकने पहुंचे आम आदम पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा का मोबाइल चोरी हो गया। मौके पर पुलिस का बेहतर प्रबंध न होने और उम्मीद से ज्यादा भीड़ एकत्रित हो जाने के कारण किसी ने मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया।

chat bot
आपका साथी