बिजली बिल माफी को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी (आप) के ट्रेड विग जालंधर की टीम ने अतिरिक्त जिलाधीश जसबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:41 AM (IST)
बिजली बिल माफी को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन
बिजली बिल माफी को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जालंधर

आम आदमी पार्टी (आप) के ट्रेड विग जालंधर की टीम ने अतिरिक्त जिलाधीश जसबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने राज्य सरकार से बिजली के बिल, कर और व्यवसायों के लिए ऋण के ब्याज को माफ करने की मांग की। इसके अलावा दुकानों एवं व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिकों को राशन समेत वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी अपील की।

विग के जिलाध्यक्ष इंद्रवंश सिंह चड्ढा, रिक्की मनोचा, पुनीत वर्मा एवं मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी की तरफ से दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से देश में एक प्रकार की तालाबंदी है, जिसने व्यापारियों और छोटे दुकानदारों सहित सभी वर्गो पर भारी असर डाला है। सरकार ने महंगाई और मंदी के इस दौर में व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी है। जो व्यापारी अभी-अभी मंदी से उबर रहे थे, उन्हें प्रतिबंधों के माध्यम से वित्तीय दबाव में वापस लाया गया है। सरकार ने एक बार फिर पंजाब में अर्ध-तालाबंदी की घोषणा की और सभी रोजगार बंद कर दिए। हैरानी की बात यह है कि बैंक और शराब की दुकान खुली हैं, लेकिन छोटे और मझोले व्यापारियों की दुकानदार बंद हैं। हालांकि चरणों में व्यवसाय को फिर से खोलने की योजना है, लेकिन इससे भी कारोबार को हो रहे नुकसान की भरपाई नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी