जालंधर में आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल जलाकर की जनआंदोलन की शुरुआत

आम आदमी पार्टी की जालंधर इकाई ने जिला प्रधान शहरी राजविंदर कौर और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी के माडल टाउन स्थित कार्यालय में बिजली के बिल जला कर जनआंदोलन की शुरुआत की।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:34 AM (IST)
जालंधर में आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल जलाकर की जनआंदोलन की शुरुआत
जालंधर में बिजली के बिल जला कर जनआंदोलन की शुरुआत की।

जालंधर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) की जालंधर इकाई ने जिला प्रधान शहरी राजविंदर कौर और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी के माडल टाउन स्थित कार्यालय में बिजली के बिल जला कर जनआंदोलन की शुरुआत की।

राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि पंजाब के लोग महंगी बिजली से परेशान हो चुके हैं। पार्टी महंगी बिजली के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाएगी। इसके  लिए 150 से ज्यादा वालंटियरों और नेताओं की कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के गठन का मुख्य उदेश्य लोगों को बिजली आंदोलन के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव और हर मोहल्ले में जन सभाएं की जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

राजविंदर कौर ने कहा कि आप कोरोना को ध्यान में रखते हुए 16000 से अधिक छोटी जनसभाएं करेगी और बिजली के बिल जला कर महंगी बिजली का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उद्योगपतियों को पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया है, जोकि सरासर झूठ है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार मुफ्त और सस्ती बिजली दे सकती है तो पंजाब सरकार क्यों नहीं दे सकती? उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि लोग अपने घरों में बिजली के बिल जला कर उसकी फोटो अपने वाट्सएप पर लगाएं, ताकि पंजाब सरकार बिजली के रेट कम करने को मजबूर हो जाए। इस अवसर पर सचिव सुभाष शर्मा, मीडिया इंचार्ज तरनदीप सन्नी, सोशल मीडिया इंचार्ज संजीव भगत, अजय ठाकुर और वरिष्ठ नेता दर्शन भगत भी उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी