बिना चीरे के सर्वाइकल स्पोंडिलासिस का आपरेशन कर युवक को दिलाई दर्द से निजात

सर्वाइकल स्पोंडिलासिस के मरीज का बिना चीरे का आपरेशन के अर्थोनोवा अस्पताल ने दर्द से राहत दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:06 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:06 AM (IST)
बिना चीरे के सर्वाइकल स्पोंडिलासिस का आपरेशन कर युवक को दिलाई दर्द से निजात
बिना चीरे के सर्वाइकल स्पोंडिलासिस का आपरेशन कर युवक को दिलाई दर्द से निजात

जागरण संवाददाता, जालंधर

सर्वाइकल स्पोंडिलासिस यानी गर्दन की हड्डी में दर्द की वजह से अमृतपाल सिंह निवासी बठिडा बेहद परेशान था। उसके साथ हाथ सुन्न हो गए थे। वह चलने में भी असमर्थ हो गया था। दर्द से निजात पाने के लिए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जांच करवाई। देसी नुस्खे भी इस्तेमाल किए, परंतु फायदा नहीं हुआ।

आर्थोनोवा अस्पताल के एमडी डा. हरप्रीत सिंह ने बताया कि 29 साल के अमृतपाल सिंह के गर्दन से सटे रीढ़ की हड्डी का यह आपरेशन एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीक से किया गया। इस तकनीक में कोई चीरा भी नहीं लगता और मरीज आपरेशन के दो घंटे के बाद चलने फिरने में फिर से समर्थ हो जाता है। आधुनिक तकनीक बेहद कारगर है। रीढ़ की हड्डी के रोगों से ग्रस्त मरीज इस तकनीक का लाभ उठा रहे हैं। इस तकनीक से दवाइयां कम खानी पड़ती है और अस्पताल में कम समय रहना पड़ता है। मरीज कुछ ही दिनों में रोजमर्रा कामकाज करने लगते हैं। इस तकनीक से अब तक 450 के करीब सफल आपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने अमृतपाल सिंह, डा. हर्परीत सिंह व टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी