Powercom Employee Protest : आज होगी मैनेजमेंट व ज्वाइंट फोरम की बैठक, निकल सकता है समस्या का हल

यह बैठक चंडीगढ़ के पीएसपीसीएल के गेस्ट हाउस में होने जा रही है। उपभोक्ता यहीं चाहते है बिजली घर के कैश काउंटर जल्द खुल जाएं ताकि बिल जमा करवाए जा सके। क्योंकि बिल जमा नहीं होने की स्थिती में लोगों को दो प्रतिशत जुर्माना देना होगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 12:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 12:19 PM (IST)
Powercom Employee Protest :  आज होगी मैनेजमेंट व ज्वाइंट फोरम की बैठक, निकल सकता है समस्या का हल
बैठक का नतीजा नहीं निकला तो सभी स्टाफ 26 नवंबर तक हड़ताल पर ही रहेंगे।

कमल किशोर, जालंधर। पावरकाम मैनेजमेंट व टेक्निकल स्टाफ की मांगों को लेकर आपसी लड़ाई में उपभोक्ता परेशान हो रहे है। मांगों का हल निकालने के लिए मंगलवार को मैनेजमेंट के सदस्यों ने बातचीत करने के लिए बुला लिया है। सुबह साढे दस बजे बैठक होगी। बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला तो स्टाफ सदस्य 26 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। टेक्निकल व क्लेरिकल स्टाफ सामूहिक छुट्टी लेकर डिवीजन के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

मैनेजमेंट ने मांगों को मान लिया तो स्टाफ सदस्य काम पर वापस लौट आएंगे। मंगलवार को होने वाली बैठक में पता चल पाएगा कि मांगों पर मुहर लगती है या नहीं। फिलहाल उपभोक्ता यहीं चाहते है बिजली घर के कैश काउंट जल्द खुले ताकि बिल जमा करवा सकें। अंतिम तिथि पर बिल जमा न होने पर दो प्रतिशत जुर्माना पावरकाम लगा रहा है। चंडीगढ़ के पीएसपीसीएल के गेस्ट हाउस में बैठक होने जा रही है। सब स्टेशन पर एक्सईयन, एसडीओ व वरिष्ठ इंजीनियर्स कार्य कर रहे है। इतनी लंबी ड्यूटी करने से नाराज भी दिख रहे है।

कैश काउंटर है बंद

उपभोक्ता को किसी प्रकार से कोई राहत नहीं है। बिजली के फाल्ट देरी से ठीक हो रहे है। कैश काउंटर काउंटर बंद होने से बिल जमा रही हो रहे है। पांच डिवीजन के टेक्निक स्टाफ व क्लेरिकल स्टाफ सामूहिक छुट्टी लेकर मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे है। स्टाफ हड़ताल पर होने की वजह से एक्सईयन सब स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ जेई काउंसिल बठिंडा वेस्ट डिवीजन ने सब स्टेशन पर ड्यूटी देने के लिए मना कर दिया है। आने वाले दिनों में पावरकाम की अकाउंटेंट एसोसिएशन भी छुट्टी लेकर टेक्किनल व क्लेरिकल स्टाफ के रोष प्रदर्शन के साथ जुड़ने जा रही है।

--

पूर्व कैबीनेट मंत्री अवतार हैनरी को सौंपा मांग पत्र

पीएसपीसीएल के ज्वाइंट फोरम प्रेस सचिव व सर्किल प्रधान बलविंदर राणा, सीनियर मीत प्रधान रछपाल सिंह, राज कुमार व भूपिंदर सिंह का प्रतिनिधित्व मंडल ने मांगों संबंधी मांग पत्र पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी को सौंपा। पूर्व मंत्री ने कहा कि मांगों को जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर स्वयं सरकार व मैनेजमेंट से बात करेंगे। इस अवसर पर प्रधान हरलीन सिंह, राकेश कुमार शर्मा, अरविंदर सिंह, अश्वनी कुमार, चतर सिंह, पाल सिंह उपस्थित थे।

क्या है मांगे

-पे बैंड स्केल लागू किया जाए

-पे-स्केल का बनता एरियर जारी किया जाए

-डीए की किश्तों का बकाया एरियर

-नए स्केल के मुताबिक डीए की किश्त जारी

रोजाना 60 करोड़ का हो रहा है वित्तीय नुकसान

जालंधर सर्किल के प्रधान बलविंदर राणा ने कहा कि पांच डिवीजन में से चार डिवीजन के कैश काउंट बंद पड़े हुए है। कैश व चेक माध्यम से बिल जमा नहीं हो रहे है। करीब रोजाना 60 करोड़ का वित्तीय नुकसान हो रहा है। मॉडल टाउन के कैश काउंटर खुला हुआ है। कैंट, फगवाड़ा, मकसूदां, पठानकोट डिवीजन के कैश काउंटर बंद पड़े हुए है। जेई काउंसिल बठिंडा वेस्ट डिवीजन ने सब स्टेशन पर ड्यूटी देने से मना कर दिया है।

सब स्टेशन पर दे रहे है एक्सईयन ड्यूटी

टेक्निकल स्टाफ सामूहिक छुट्टी पर होने की वजह से ग्रिड सब स्टेशन पर एक्सईयन ड्यूटी दे रहे है। अब तक 54 घंटे ड्यूटी दे चुके है। मैनेजमेंट ने अगले आदेशों तक एक्सईयन, एसडीओ व वरिष्ठ इंजीनियर की छुट्टी पर रोक लगा दी है। फिलहाल नाम न छापने की शर्त पर एक्सईयन का कहना है कि 54 घंटे ड्यूटी से कई बीमार पड़ने शुरु हो गए है। इंजीनियर एसोसिएशन से जुड़े होने की वजह वरिष्ठ इंजीनियर्स अपना दर्द नहीं बता पा रहे है। सब स्टेशन पर तैनात एक्सईयन स्टाफ को फोन करके जानकारी प्राप्त कर रहे है।

chat bot
आपका साथी