थोड़ी सी बारिश में ऐसे हालात, बरसात में मेयर साहब जनता क्या करेगी

यह पहला अवसर था जब आग उगलने वाली गर्मी के दिन निर्जला एकादशी पर मौसम सुहावना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:12 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:11 AM (IST)
थोड़ी सी बारिश में ऐसे हालात, बरसात में मेयर साहब जनता क्या करेगी
थोड़ी सी बारिश में ऐसे हालात, बरसात में मेयर साहब जनता क्या करेगी

जागरण संवाददाता, जालंधर

यह पहला अवसर था जब आग उगलने वाली गर्मी के दिन निर्जला एकादशी पर मौसम सुहावना रहा। मंगलवार को तड़के से खिली धूप व फिर दोपहर 12 बजे के बाद बादल छाने से मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान चली तेज हवाएं तथा बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस कारण अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस से शुरू हुआ दिन का तापमान दोपहर होते-होते अधिकतम 33 तथा न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में धूप खिली रहेगी। इससे तापमान में भी निश्चित रूप से इजाफा होगा। वहीं इस थोड़ी सी बारिश ने ही शहर में पानी की निकासी के प्रबंधों की भी खोलकर रख दी। कई इलाकों में पानी खड़ा रहने से लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हुई। बरसात को अभी करीब 28 दिन ही शेष हैं जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून पंजाब में दस्तक दे देगा। ऐसे में अगर निगम ने सड़कों की रोड गलियों की सफाई न करवाई तो हालात बदतर भी हो सकते हैं। शहर में विकास कार्य बिल्कुल ठप हो चुके हैं। जुलाई महीने में बरसात शुरू होने वाली है। ऐसे में निगम के पास मात्र 27 दिन ही पड़े हैं। इतने कम समय में शहर की सभी सड़कों का निर्माण करवाना संभव नहीं है। वहीं मई महीने में हो रही बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहे। इससे पहले लॉक डाउन के कारण भी विकास कार्य ठप रहे थे। शहर के हालात ऐसे हैं कि अगर विकास कार्य शुरू न हुए तो आगामी बरसात में शहरवासियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ सकताहै।

chat bot
आपका साथी