शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

श्री राम नाटक दशहरा कमेटी अलावलपुर द्वारा श्रीराम नवमी के संबंध में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर ठाकुर द्वारा के महंत स्वामी महेश पुरी जी मंदिर बन वाला बाबा के स्वामी शिवानंद बंन महंत दीपिका एवं समूह सदस्यों तथा शहर के गणमान्य द्वारा रामलीला ग्राउंड से गणेश बंदना उपरांत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:04 PM (IST)
शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत
शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : श्री राम नाटक दशहरा कमेटी अलावलपुर द्वारा श्रीराम नवमी के संबंध में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर ठाकुर द्वारा के महंत स्वामी महेश पुरी जी, मंदिर बन वाला बाबा के स्वामी शिवानंद बंन, महंत दीपिका एवं समूह सदस्यों तथा शहर के गणमान्य द्वारा रामलीला ग्राउंड से गणेश बंदना उपरांत किया गया।

शोभायात्रा में भगवान श्री राम परिवार,शिव पार्वती, भगवान विष्णु जी लक्ष्मी जी तथा श्री हनुमान जी के मनमोहक स्वरूप तैयार किए गए थे। इस मौके सभी उपस्थित श्री राम भक्तों को सभा की तरफ से सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा मोहल्ला प्रेम नगर से होते हुए मेन बाजार, गीता भवन, मोहल्ला सरीहां, मोहल्ला मिश्रा से होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड में आरती उपरांत संपन्न हुई। शोभायात्रा का स्वागत शहर निवासियों ने बड़े भाव चाव से पुष्पवर्षा कर किया। शोभा यात्रा दौरान अलावलपुर शहर अयोध्या नगरी की तरह सजा हुआ था तथा हर शहर निवासी झूम-झूम कर रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी.. गुनगुना रहा था।

इस अवसर पर सुरेंद्र खुल्लर,जत्थेदार हरनाम सिंह, रवि भंडारी, पार्षद नरेश कुमार, गौरव मलिक, पार्षद पंकज शर्मा, पार्षद मुकद्दर लाल,नरेंद्र शर्मा, राजेश चोड्डा, राजीव पांजा, दविदर चोडुा, सुमित चोड्डा, लकी शर्मा, अंकुर मिश्रा,मोहनलाल, गुरपाल लाल, विशाल सानन, सोनू चोडुा, रमन भंडारी, जगदीश भंडारी तथा भारी गिनती में श्री राम भक्त उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी