बेहतर प्रबंधन से 93.51 फीसद लिफ्टिंग का काम पूरा

धान की खरीद को लेकर जिले में बेहतर प्रबंधन से 93.51 फीसद लिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:18 PM (IST)
बेहतर प्रबंधन से 93.51 फीसद लिफ्टिंग का काम पूरा
बेहतर प्रबंधन से 93.51 फीसद लिफ्टिंग का काम पूरा

जागरण संवाददाता, जालंधर : धान की खरीद को लेकर जिले में बेहतर प्रबंधन से 93.51 फीसद लिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है। जिला प्रशासन, खाद्य आपूर्ति विभाग और मार्केट कमेटी ने संयुक्त प्रयास के साथ इसमें सफलता हासिल की है। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि किसानों के लिए अपने नजदीकी क्षेत्र में फसल की बिक्री को 149 खरीद केंद्र बनाए गए थे। जहां विभाग के अधिकारियों की तैनाती की गई थी, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि अभी तक 749556 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें 93.51 फीसद धान की खरीद और लिफ्टिंग का काम पूरा हो चुका है। मंडियों में किसानों को 48 घंटे में अदायगी और 72 घंटे में लिफ्टिंग को सुनिश्चित बनाने की हिदायतें दी गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिले की मंडियों में सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी, सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई थी। किसानों से पराली न जलाने का आह्वान करते हुए डीसी ने कहा कि सरकार की तरफ से सब्सिडी पर मशीनें दी जा रही हैं, जिससे पराली प्रबंधन संभव है। अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी