जालंधर में कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 88 कर्मचारी सम्मानित, डीसी ने सौंपे प्रशंसा पत्र

जालंधर में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बुधवार को कोविड-19 महामारी दौरान शानदार प्रर्दशन करने पर डाटा सेल के 88 कर्मचारियों को सम्मानित किया। डिप्टी कमिश्नर ने उनको नए जोश और उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:15 AM (IST)
जालंधर में कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 88 कर्मचारी सम्मानित, डीसी ने सौंपे प्रशंसा पत्र
जालंधर में कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाए देने वाले कर्मचारी सम्मानित किए गए।

जागरण संवाददाता, जालंधर: जालंधर में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बुधवार को कोविड-19 महामारी दौरान शानदार प्रर्दशन करने पर डाटा सेल के 88 कर्मचारियों को सम्मानित किया। इन्हें प्रशंसा पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया। उन्होंने चाहे कांटैक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग, टीकाकरण या कोई अन्य कार्य हो, महामारी दौरान प्रत्येक कर्मचारी ने आगे बड़ सेवाएं दी है। इन फ्रंट लाइन योद्धाओं के प्रयासों के चलते जिला दूसरी लहर पर काबू पाने में कामयाब रहा। डिप्टी कमिश्नर ने उनको नए जोश और उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारी मानवता की सेवा को यकीनी बनाने के लिए बढ़िया प्रर्दशन करते रहेंगे।  डिप्टी कमिश्नर ने आने वाले दिनों में और अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- समाजसेवी संस्था एजुयूथ फाउंडेशन ने 350 पौधे लगाए 

कोरोना काल में घर-घर लंगर पहुंचाने की सेवा, वातावरण बचाने के लिए पिछले दो माह से चल रही पौधों की सेवा निभाने में अग्रणी एजुयूथ फाउंडेशन ने एक साल पूरा होने पर केक काटा। इस दौरान संस्था के चेयरमैन कंवर सरताज सिंह की अगुवाई में कंगनीवाल में 350 पौधे लगाए गए। चेयरमैन कंवर सरताज सिंह ने बताया कि बीते एक साल से संस्था जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त किताबें, कापियां व पाठ्य सामग्री दे रही है। इसके साथ ही 12 ट्रालियों में राशन सामग्री दिल्ली बार्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों के लिए भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि संस्था चलाने के लिए सन्नी लाली (आजाद बस सर्विस), अमनप्रीत रंधावा, अर्शदीप बल, परमप्रीत गिल, प्रीतइंद्र सिंह, गुरकीरत संधू, गुरकीरत तूर, उज्ज्वलदीप संगराह, करन कस्सोवाल, विशाल विरदी, जसकीरत संधू, गुरकरण रंधावा, गुरिंदर चीमा, हिम्मत संधू, हरप्रताप सिंह, भवेश शर्मा, अमृत गोराया, बलवीर सिंह सरपंच, कमलजीत सिंह धालीवाल, कुलदीप सिंह सहोता, सोहन सिंह धालीवाल, शीतल सिंह धालीवाल, जगतार सिंह चीमा, दिलप्रीत सिंह कंदोला, दलवीर सिंह चीमा, जगरूप सिंह चीमा, हरप्रीत धालीवाल, रंजीत सहोता, मनप्रीत योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी