जिले के 141 सेंटरों में 8784 लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में वैक्सीन का रुझान फिर से बढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:54 PM (IST)
जिले के 141 सेंटरों में 8784 लोगों को लगी वैक्सीन
जिले के 141 सेंटरों में 8784 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में वैक्सीन का रुझान फिर से बढ़ने लगा है। वीरवार को जिले 141 सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में 8784 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। शुक्रवार को भी वैक्सीन लगने का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि नेशनल हेल्थ मिशन के बैनर तले तैनात मुलाजिमों की हड़ताल वैक्सीन लगाने की राह में आड़े आ रही है।

शहर के सेंटरों में वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। देहात में स्टाफ की किल्लत की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल के नर्सिग स्कूल में बने सेंटर में वैक्सीन लगाने के लिए लंबी लाइनें लगी रही। वहीं सेहत विभाग की टीमें वैक्सीन लगाने के लिए लोगों के घर तक पहुंचने लगी हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टाक में 1.10 लाख के करीब डोज पड़ी है। शुक्रवार को भी 150 के करीब सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगेगी। जिले में 2255757 डोज लग चुकी है। इनमें 1464926 पहली तथा 794832 दूसरी डोज वाले शामिल हैं। दो महिलाओं सहित पांच कोरोना की चपेट में

जालंधर: वीरवार को जिले में दो महिलाओं सहित पांच लोग कोरोना की चपेट में आए। इसमें दो बुजुर्ग व तीन युवक शामिल है। तीन मरीज सेना के अस्पताल तथा शंकर और आदर्श नगर इलाके से संबंधित हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दो मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे। जिले में मरीजों की संख्या 63475 तथा मरने वालों की 1497 तक पहुंच गई है।

------- कोरोना/वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले : 05 कुल सक्रिय मरीज : 33 24 घंटे में टीकाकरण : 8784 कुल टीकाकरण : 2255757

chat bot
आपका साथी