फोकल प्वाइंट के ग्रिड का 80 प्रतिशत काम पूरा, अब सिर्फ अगले वीकेंड लगेगा पावर कट

फोकल प्वाइंट में बन रहे 66 केवी ग्रिड का निर्माण कार्य 80 फीसद तक पूरा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:17 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:17 AM (IST)
फोकल प्वाइंट के ग्रिड का 80 प्रतिशत काम पूरा, अब सिर्फ अगले वीकेंड लगेगा पावर कट
फोकल प्वाइंट के ग्रिड का 80 प्रतिशत काम पूरा, अब सिर्फ अगले वीकेंड लगेगा पावर कट

जासं, जालंधर

फोकल प्वाइंट में बन रहे 66 केवी ग्रिड का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बीस प्रतिशत शेष कार्य अगले सप्ताह में खत्म हो जाएगा। बीस मई को फोकल प्वाइंट में नया ग्रिड बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इंडस्ट्री को आसानी से नए बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे। अब सिर्फ अगले सप्ताह वीकेंड पर 31 घंटे का पावर कट लगेगा। उसके बाद गदईपुर, सईपुर, सैनिक कालोनी, दादा कालोनी, संजय गांधी नगर, परशुराम नगर व स्वर्ण पार्क के लोगों को राहत मिल जाएगी। पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिदर सिंह बांसल ने इसकी पुष्टि की है।

पावरकाम पांच सप्ताह के वीकेंड के हर शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार देर शाम सात बजे से इंडस्ट्री व साथ लगते इलाकों में पावरकट लगा रहा है। पावरकाम की ओर से चौथे वीकेंड पर बिजल बंद की जा चुकी है। फोकल प्वाइंट व गदईपुर में 450 से अधिक इंडस्ट्री हैं। फोकल प्वाइंट में पहले बने 66 केवी ग्रिड ओवरलोड चल रहा है, जिसकी वजह से पावरकाम इंडस्ट्री को नए कनेक्शन जारी नहीं कर रहा है। ग्रिड बनने से इंडस्ट्री को मिलेंगे नए बिजली कनेक्शन

उद्योग नगर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान तेजिदर भसीन ने कहा कि नया ग्रिड समय की जरूरत है। इंडस्ट्री ने नए ग्रिड के निर्माण को लेकर पावरकाम के समक्ष आवाज उठाई थी। जेएमपी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर गोकुल कपूर ने कहा कि फोकल प्वाइंट एरिया में नई-नई इंडस्ट्री लग रही है। ऐसे में बिजली कनेक्शन जरूरी है। फोकल प्वाइंट में ग्रिड बनने से इंडस्ट्री को नए कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी