करतारपुर में 21 स्थानों पर 679 को लगे टीके

ब्लाक में 21 स्थानों पर 45 से अधिक उम्र के 679 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। करतारपुर में मोबाइल टीम ने 80 लोगों को जीवन रक्षक टीके लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 09:26 PM (IST)
करतारपुर में 21 स्थानों पर 679 को लगे टीके
करतारपुर में 21 स्थानों पर 679 को लगे टीके

संवाद सहयोगी, करतारपुर : ब्लाक में 21 स्थानों पर 45 से अधिक उम्र के 679 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। करतारपुर में मोबाइल टीम ने 80 लोगों को जीवन रक्षक टीके लगाए।

इस अवसर पर विश्वकर्मा मार्केट में मोबाइल टीम द्वारा डाक्टर रमन, दीपक सिंह, एएनएम जितेंद्र कौर, डीएवी हाई स्कूल में डा मोनिका, जितेंद्र कुमार, कंवलजीत कौर, बीएलओ डिपल शर्मा, सिविल अस्पताल में अशोक कुमार, संदीप कुमार, इंदिरा देवी एलएचबी इत्यादि ने टीकाकरण में भाग लेते हुए टीके लगाए। वहीं नोडल अफसर सिकंदर लाल ने करतारपुर स्थित सभी सेंटरो पर जाकर निरीक्षण करते हुए कोविड-19 के जारी निर्देशों की पालना करने के निर्देश जारी किए। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाकर कार्य करने की अपील की।

लोगों ने 18 प्लस लोगों के टीके लगाने की मांग की : करतारपुर के युवाओं ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से प्लस 18 साल के लोगों को टीके लगवाने की मांग की है। साथ ही गांव वासियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी