25 से बजेगी शहनाई, नववर्ष में विवाह के लिए 64 शुभ मुहूर्त

नववर्ष में विवाह के लिए 64 शुभ मुहूर्त होंगे। गुरु अस्त होने के चलते 13 दिसंबर को वर्ष का अंतिम मुहूर्त होगा। मई में सबसे अधिक 12 शुभ मुहूर्त हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:25 AM (IST)
25 से बजेगी शहनाई, नववर्ष में विवाह के लिए 64 शुभ मुहूर्त
25 से बजेगी शहनाई, नववर्ष में विवाह के लिए 64 शुभ मुहूर्त

जालंधर [शाम सहगल]। नववर्ष में शादी के लिए 25 जनवरी से शहनाई बजनी शुरू होगी। हालांकि नए साल के पहले महीने में 15 व 18 तारीख भी शुभ थी लेकिन 25 जनवरी को शुभ मुहूर्त के चलते शादी के लिए बेहतर माना गया है। बताया जा रहा है कि नववर्ष में विवाह के लिए 64 शुभ मुहूर्त होंगे। गुरु अस्त होने के चलते 13 दिसंबर को वर्ष का अंतिम मुहूर्त होगा। मई में सबसे अधिक 12 शुभ मुहूर्त हैं।

इस बारे में श्री गोपी नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीन दयाल शास्त्री ने बताया कि 15 जनवरी वर्ष का पहला लग्न था, जो 13 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन मुहूर्तो के अलावा राशि व कुंडली मिलान के दौरान तिथियां बन जाती है।

अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में एक भी लग्न नहीं

पंडित दीन दयाल शास्त्री ने बताया कि मई में जहां 12 शुभ मुहूर्त हैं, वहीं अगस्त व सितंबर व अक्टूबर में एक भी शुभ लग्न नहीं है। लिहाजा, राशि व कुंडली के मिलान के बाद कुछ दिनों पर विचार किया जा सकता है।

दोष पर विचार के बाद बनता है शुभ मुहूर्त

दिन में दोष पर विचार के बाद भी शुभ मुहूर्त बनता है। रेखाओं की गणना के हिसाब से जितनी अधिक रेखाएं होंगी, मुहूर्त उतना ही शुद्ध होता है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष शुभ मुहूर्त अधिक है।

ये होंगे शुभ मुहूर्त

जनवरी : 15, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 29

फरवरी : 8, 9, 10, 21, 22

मार्च : 3, 8, 9, 10

अप्रैल : 16,17, 18, 19, 20, 22

मई : 6, 7, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30

जून : 8, 9, 10, 11, 12, 16, 24, 25

जुलाई : 7, 8, 10, 11

नवंबर : 18, 20, 22, 23

chat bot
आपका साथी