बाग आहलुवालिया से दूर होगी 60 साल पुरानी जलभराव की समस्या

वार्ड 45 में करीब 60 साल से चल रही बरसाती पानी से जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए काम शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:38 PM (IST)
बाग आहलुवालिया से दूर होगी 60 साल पुरानी जलभराव की समस्या
बाग आहलुवालिया से दूर होगी 60 साल पुरानी जलभराव की समस्या

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड 45 में करीब 60 साल से चल रही बरसाती पानी से जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए काम शुरू हो गया है। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और पार्षद जसपाल सिंह भाटिया ने बरसाती पानी की निकासी के लिए काम शुरू करवाया। बाग आहलुवालिया, ढंढार मंदिर रोड और कमालिया मोहल्ला में बरसाती सीवरेज से लोगों को राहत मिलेगी। सीवरेज को लेकर इलाका निवासी राकेश कुमार करीब 15 साल से कोर्ट में केस भी लड़ रहा है। यह मामला नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा के ध्यान में आया था। कमिश्नर और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने इस समस्या के हल के लिए 120 फुट रोड पर चल रहे बरसाती सीवरेज के काम में इस इलाके को भी जोड़ दिया है। इस अवसर पर अशोक चड्ढा, अमृतपाल सिंह भाटिया, पवन प्रभाकर, सुधीर नारंग, गुरबख्श सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, हरजिदर सिंह, रणजीत कौर, मनजिदर कौर, डेजी अरोड़ा, रीता गांधी, सोनिया अरोड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी